फरीदाबाद: दिल्ली में ऑड-इवन सिस्टम शुरू होने के बाद फरीदाबाद हरियाणा से जाने वाले वाहनों की बदरपुर बॉर्डर टोल टैक्स पर चेकिंग हुई. चेकिंग के दौरान जो भी वाहन चालक नियम का पालन करते नहीं पाये गये उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने वार्नींग देते हुए छोड़ा. आज ऑड-इवन स्कीम का पहला दिन है इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के बाहर से आने वाले वाहन चालकों नसीहत देते हुए छोड़ा.
नियम तोड़ने वालों पर लगेगा 4000 का जुर्माना
आज ऑड -इवन नियम लागू होने के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हरियाणा से आने वाले वाहनों की चेकिंग की. आज नियम का पहला दिन होने के कारण नियम का पालन नहीं करने वाले वाहनों का चालान नहीं काटा गया लेकिन उन्हें रुकवा कर समझाया गया. उन्हें बताया गया कि अगर इवन वाले दिन ऑड नंबर की गाड़ी लेकर आएंगे तो उनपर 4000 का जूर्माना लगेगा.
इसे भी पढ़ें: सिर्फ पराली और पटाखों की वजह से नहीं है प्रदूषण- बृजेंद्र सिंह
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लागू हुआ ऑड-इवन
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए यह स्कीम लागू किया है. इस स्कीम को 4 नवंबर से लागू किया गया है. इस सिस्टम के तहत इवन डे वाले दिन सिर्फ इवन नंबर जैसे 2,4,6,8,0 के लास्ट डिजिट वाली गाड़ियों को चलने की इजाजत दी गई है जबकी ऑड वाले दिन 1,3,5,7,9 वाले नंबर की गाड़ीयां ही दिल्ली में प्रवेश करेंगी. अगर किसी ने इस नियम को तोड़ा तो उसपर 4000 का फाइन लगाया जाएगा.
लोग दे रहे सरकार का साथ: ट्रैफिक पुलिस
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आज से ही दिल्ली में ऑड-इवन सिस्टम लागू हुआ है इसके बावजूद केवल 20 प्रतिशत लोग ही नियम तोड़ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इससे यह पता चलता है कि लोग इस सिस्टम को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज ऑड-इवन सिस्टम लागू होने का पहला दिन होने के कारण नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को समझाकर छोड़ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को यह बताया गया कि अगर वो नियम का पालन नहीं करेंगे तो उनका 4000 रुपये का चालान काटा जाएगा.