फरीदाबाद: सेक्टर-30 एरिया में बाईपास रोड पर एक सूटकेस में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सबसे पहले राहगीरों ने सूटकेस को देखा. सूटकेस से बदबू आ रही थी. इसके बाद लोगों ने सूटकेस की सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस टीम के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंची. सूटकेस को खोलकर देखा गया तो उसमें से एक युवक की लाश मिली.
मौके पर पहुंची फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सूटकेस और शव की छानबीन कर रही है. फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया है कि सूटकेस के अंदर मिला शव किसका है और उसकी हत्या किसने की है. इस बारे में पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. फरीदाबाद पुलिस ने पूरे रास्ते को बंद कर दिया गया है. सूटकेस नीले रंग का है जिसके अंदर पॉलीथीन में भरकर डेड बॉडी रखी गई थी. सूटकेस सड़क के एकदम किनारे पर ही झाड़ियों में पड़ा हुआ था. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाड़ी से आकर किसी ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया होगा और फिर फरार हो गया.
एसीपी देवेंद्र ने बताया कि अभी हमने सिर्फ सूटकेस खोलकर देखा है, जिसमें मेल बॉडी है. आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि, हमारी टीम में इस मामले में जांच कर रही है. अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, क्योंकि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाएगी तब तक हम कुछ नहीं कह सकते. फिलहाल अभी हमने सूटकेस खोलकर देखा है बाकी कार्रवाई अमल में ला रहे हैं.
मृतक के दाएं हाथ पर लिखा है रचना: पुलिस ने शव को पहचान के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक युवक की उम्र 30 से 35 बताई जा रही है दाएं हाथ पर रचना लिखा हुआ है. उसकी लंबाई 5 फीट 9 इंच है. इसके अलावा मृतक ने यू एस पोलो लिखा टी-शर्ट पहन रखी है और उस पर तीन नंबर लिखा हुआ है. इसके अलावा मृतक ने अंदर काले रंग की एक और टीशर्ट पहन रखी है जिस पर लिखा हुआ है अबे भाभी है तेरी.
शव कई दिन पुराना लग रहा है. सूटकेस के आस-पास बदबू आ रही थी. इसी के चलते वहां से गुजर रहे लोगों को सूटकेस का पता चला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. क्राइम ब्रांच समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची. आरोपियों और सूटकेस रखने वालों की तलाश में पुलिस पूरे इलाके में पड़ताल कर रही है. जहां पर लाश मिली है, वहां से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस लाइन है, जहां एसीपी क्राइम से लेकर पुलिस के कई आला अधिकारी बैठते हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला, क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को बिहार से किया गिरफ्तार