ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के नाम पर श्रद्धालुों को जाल में फंसा रहे हैं साइबर अपराधी, फरीदाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - साइबर अपराधी

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही एक बार फिर से हरियाणा में चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को लुभावने पैकेज का झांसा देने के लिए साइबर फ्रॉड फर्जी वेबसाइट का सहारा लेने लगे हैं. वहीं, श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए चारधाम यात्रा के संबंध में फरीदाबाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही ठगी होने पर पुलिस ने सहायता के लिए टोलफ्री नंबर भी जारी किया है. (cyber fraud in Faridabad )

cyber fraud in Faridabad
चारधाम यात्रा के नाम पर हरियाणा में ठगी
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:26 PM IST

फरीदाबाद: चारधाम की यात्रा शुरू हो चुकी है. ऐसे में देश भर से भोले के भक्त भगवान शंकर के दर्शन के लिए चारधाम की यात्रा करते हैं. वहीं, चारधाम यात्रा के लिए जब टिकट बुकिंग करते हैं तो कई श्रद्धालु फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. इसी वजह से आज डीसीपी मुख्यालय हेमेंद्र कुमार मीना ने अपील करते हुए कहा कि, चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु किसी भी प्रकार की सर्विस लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग-रजिस्ट्रेशन करते समय सावधानी बरतें और सचेत रहें.

उन्होंने बताया कि यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपकी सतर्कता और जागरूक होना ही बचाव है. साइबर ठगों ने पिछले यात्रा में देशभर से केदारनाथ आने वाले कई श्रद्धालु को ठगी के जाल में फंसाया था. श्रद्धालु केदारनाथ के लिए अधिकृत वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर बुकिंग फुल हो जाने के बावजूद भी किसी तरह हेलीकॉप्टर टिकट पाना चाहते हैं.

इसके लिए गूगल पर दूसरे विकल्प सर्च करने लगते हैं, जिनमें गूगल पर सर्च करने पर कुछ फर्जी वेबसाइट्स सामने आती हैं. जिसके कारण साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं, जिनमें श्रद्धालु टिकट पाने के लालच में फर्जी वेबसाइट पर बुकिंग कर लेते हैं जिससे श्रद्धालुओं को बाद में पता चलता है कि उनके साथ ऑनलाइन स्कैम हो गया है. साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाकर कुछ ट्रैवल एजेंसियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाते हैं.

ये रही कुछ फर्जी वेबसाइट: फरीदाबाद पुलिस ने कुछ फर्जी वेबसाइट की लिस्ट जारी की है. https://www.helicopterticketbooking.in/ , https://radheheliservices.online , https://kedarnathticketbooking.co.in/ , https://heliyatrairtc.co.in/ , https://kedarnathtravel.in/ , https://instanthelibooking.in , https://kedarnathticketbooking.in/ , https://kedarnathheliticketbooking.in/ इसी तरह के कई और भी वेबसाइट है जो लोगों को चूना लगा रहा है. पुलिस का कहना है कि जो व्यक्ति चारधाम की बुकिंग या केदारनाथ टिकट प्राइस (मूल्य) को गूगल पर सर्च करते हैं तो इस प्रकार की वेबसाइट सामने आती हैं. जिन पर आमजन अपनी निजी जानकारी साझा करते हैं. जिसे साइबर अपराधी आपकी टिकट को कन्फर्म इत्यादि बताकर आपसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं.

साइबर अपराधी इंटरनेट पर अलग विज्ञापन देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं. ऐसे में अगर आप यात्रा करने जा रहें है ऑनलाइन स्कैमर्स से सावधान रहें. हेलीकॉप्टर सेवा बुकिंग, केदारनाथ यात्रा के लिए वेबसाइट पर आप टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा https://www.heliyatra.irctc.co.in/ पर भी अपनी बुकिंग करें या फिर विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों से अपनी यात्रा बुक कराएं.

Faridabad Police meeting
फरीदाबाद पुलिस की बैठक

ध्यान रखें स्कैमर्स ऑनलाइन विज्ञापनों का गूगल का दुरुपयोग कर सकते हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति से लेनदेन करने से पहले कंपनी के बारे में जरूर रिसर्च और कन्फर्म कर लें. इस सम्बन्ध में डीसीपी मुख्यालय ने कहा कि अक्सर चारधाम इत्यादि यात्रा की बुकिंग को लेकर आमजन गूगल पर सीधा सर्च करते हैं साथ ही यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और गोवा में चारधाम यात्रा और पर्यटन के नाम से हेली टिकट और होटल बुकिंग को लेकर फ्रॉड करते हैं.

साइबर ठगी होने पर 1930 / 112 पर कॉल कर अभी की वारदात के बारे में रिपोर्ट करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें. सिंदरी डिजिटल एक और पर बहुत ज्यादा तत्काल हो रहा है और सावधानी ही बचाव है जिसके तहत आज फरीदाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो फर्जी वेबसाइट है उस पर टिकट बुक ना करें बल्कि सावधानी और सतर्कता के साथ अपने जान-पहचान के ट्रैवल एजेंसी या फिर आधिकारिक वेबसाइट से ही चारधाम की टिकट बुक करें.

ये भी पढ़ें: पहले इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर की दोस्ती, फिर विदेशी कंपनी में बिजनेस का ऑफर देकर ठग लिए लाखों रुपए

फरीदाबाद: चारधाम की यात्रा शुरू हो चुकी है. ऐसे में देश भर से भोले के भक्त भगवान शंकर के दर्शन के लिए चारधाम की यात्रा करते हैं. वहीं, चारधाम यात्रा के लिए जब टिकट बुकिंग करते हैं तो कई श्रद्धालु फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. इसी वजह से आज डीसीपी मुख्यालय हेमेंद्र कुमार मीना ने अपील करते हुए कहा कि, चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु किसी भी प्रकार की सर्विस लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग-रजिस्ट्रेशन करते समय सावधानी बरतें और सचेत रहें.

उन्होंने बताया कि यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपकी सतर्कता और जागरूक होना ही बचाव है. साइबर ठगों ने पिछले यात्रा में देशभर से केदारनाथ आने वाले कई श्रद्धालु को ठगी के जाल में फंसाया था. श्रद्धालु केदारनाथ के लिए अधिकृत वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर बुकिंग फुल हो जाने के बावजूद भी किसी तरह हेलीकॉप्टर टिकट पाना चाहते हैं.

इसके लिए गूगल पर दूसरे विकल्प सर्च करने लगते हैं, जिनमें गूगल पर सर्च करने पर कुछ फर्जी वेबसाइट्स सामने आती हैं. जिसके कारण साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं, जिनमें श्रद्धालु टिकट पाने के लालच में फर्जी वेबसाइट पर बुकिंग कर लेते हैं जिससे श्रद्धालुओं को बाद में पता चलता है कि उनके साथ ऑनलाइन स्कैम हो गया है. साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाकर कुछ ट्रैवल एजेंसियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाते हैं.

ये रही कुछ फर्जी वेबसाइट: फरीदाबाद पुलिस ने कुछ फर्जी वेबसाइट की लिस्ट जारी की है. https://www.helicopterticketbooking.in/ , https://radheheliservices.online , https://kedarnathticketbooking.co.in/ , https://heliyatrairtc.co.in/ , https://kedarnathtravel.in/ , https://instanthelibooking.in , https://kedarnathticketbooking.in/ , https://kedarnathheliticketbooking.in/ इसी तरह के कई और भी वेबसाइट है जो लोगों को चूना लगा रहा है. पुलिस का कहना है कि जो व्यक्ति चारधाम की बुकिंग या केदारनाथ टिकट प्राइस (मूल्य) को गूगल पर सर्च करते हैं तो इस प्रकार की वेबसाइट सामने आती हैं. जिन पर आमजन अपनी निजी जानकारी साझा करते हैं. जिसे साइबर अपराधी आपकी टिकट को कन्फर्म इत्यादि बताकर आपसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं.

साइबर अपराधी इंटरनेट पर अलग विज्ञापन देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं. ऐसे में अगर आप यात्रा करने जा रहें है ऑनलाइन स्कैमर्स से सावधान रहें. हेलीकॉप्टर सेवा बुकिंग, केदारनाथ यात्रा के लिए वेबसाइट पर आप टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा https://www.heliyatra.irctc.co.in/ पर भी अपनी बुकिंग करें या फिर विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों से अपनी यात्रा बुक कराएं.

Faridabad Police meeting
फरीदाबाद पुलिस की बैठक

ध्यान रखें स्कैमर्स ऑनलाइन विज्ञापनों का गूगल का दुरुपयोग कर सकते हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति से लेनदेन करने से पहले कंपनी के बारे में जरूर रिसर्च और कन्फर्म कर लें. इस सम्बन्ध में डीसीपी मुख्यालय ने कहा कि अक्सर चारधाम इत्यादि यात्रा की बुकिंग को लेकर आमजन गूगल पर सीधा सर्च करते हैं साथ ही यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और गोवा में चारधाम यात्रा और पर्यटन के नाम से हेली टिकट और होटल बुकिंग को लेकर फ्रॉड करते हैं.

साइबर ठगी होने पर 1930 / 112 पर कॉल कर अभी की वारदात के बारे में रिपोर्ट करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें. सिंदरी डिजिटल एक और पर बहुत ज्यादा तत्काल हो रहा है और सावधानी ही बचाव है जिसके तहत आज फरीदाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो फर्जी वेबसाइट है उस पर टिकट बुक ना करें बल्कि सावधानी और सतर्कता के साथ अपने जान-पहचान के ट्रैवल एजेंसी या फिर आधिकारिक वेबसाइट से ही चारधाम की टिकट बुक करें.

ये भी पढ़ें: पहले इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर की दोस्ती, फिर विदेशी कंपनी में बिजनेस का ऑफर देकर ठग लिए लाखों रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.