ETV Bharat / state

फरीदाबाद: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - faridabad news in hindi

पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी अनिल यादव की माने तो ये चारों युवक अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर लैप्स पॉलिसी को कंटिन्यू कराने का झांसा देकर पहले लोगों का विश्वास हासिल करते हैं.

फरीदाबाद
लाखों की ठगी करने वाले गिरोह को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 10:26 AM IST

फरीदाबाद: जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों की लैप्स पॉलिसी को कंटिन्यू कराने का झांसा देकर उनसे पैसे ठगता था. पुलिस ने इनके कब्जे से 21 लाख 68 हजार रुपये बरामद किए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी वही लोग हैं, जो कंप्यूटर पर बैठे-बैठे आपकी जेब से लाखों का फ्रॉड कर देते है. फरीदाबाद पुलिस के एसीपी अनिल यादव की माने तो ये चारों युवक अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर लैप्स पॉलिसी को कंटिन्यू कराने का झांसा देकर पहले लोगों का विश्वास हासिल करते हैं. उसके बाद पॉलिसी में जमा पैसों का हिसाब किताब मांगने के लिए इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर उनसे पैसे ऐंठना शुरू कर देते थे.

लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया, देखें वीडियो

ऐसा ही मामला फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी पुलिस ने दर्ज किया था. जिसमें मौली राय नाम की एक शिकायतकर्ता से 49 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इनको गिरफ्तार किया है. पुलिस अब ये जानने में जुटी है कि उन्होंने अब तक और कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.

साइबर ठगी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद में हुई इस तरह की साइबर ठगी का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आए हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से रकम भी बरामद कर लिया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस तरह से होने वाली साइबर ठगी पर पुलिस कितना शिकंजा कस पाती हैं.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: पार्क में चाकू दिखाकर लोगों से छीना-झपटी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

फरीदाबाद: जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों की लैप्स पॉलिसी को कंटिन्यू कराने का झांसा देकर उनसे पैसे ठगता था. पुलिस ने इनके कब्जे से 21 लाख 68 हजार रुपये बरामद किए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी वही लोग हैं, जो कंप्यूटर पर बैठे-बैठे आपकी जेब से लाखों का फ्रॉड कर देते है. फरीदाबाद पुलिस के एसीपी अनिल यादव की माने तो ये चारों युवक अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर लैप्स पॉलिसी को कंटिन्यू कराने का झांसा देकर पहले लोगों का विश्वास हासिल करते हैं. उसके बाद पॉलिसी में जमा पैसों का हिसाब किताब मांगने के लिए इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर उनसे पैसे ऐंठना शुरू कर देते थे.

लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया, देखें वीडियो

ऐसा ही मामला फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी पुलिस ने दर्ज किया था. जिसमें मौली राय नाम की एक शिकायतकर्ता से 49 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इनको गिरफ्तार किया है. पुलिस अब ये जानने में जुटी है कि उन्होंने अब तक और कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.

साइबर ठगी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद में हुई इस तरह की साइबर ठगी का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आए हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से रकम भी बरामद कर लिया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस तरह से होने वाली साइबर ठगी पर पुलिस कितना शिकंजा कस पाती हैं.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: पार्क में चाकू दिखाकर लोगों से छीना-झपटी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.