ETV Bharat / state

निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कोरोना रिपोर्ट आने से पहले महिला को भेजा घर, पाई गई पॉजिटिव

फरीदाबाद में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. निजी अस्पताल प्रशासन ने कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही महिला को घर जाने दिया. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने में जुट गई है.

Corona report of woman came positive in Faridabad
Corona report of woman came positive in Faridabad
author img

By

Published : May 3, 2020, 6:13 PM IST

फरीदाबाद: रेड जोन फरीदाबाद में कोरोना को लेकर निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट आने से पहले ही निजी अस्पलात ने एक महिला को घर जाने दिया. जब महिला अपने घर पहुंची, तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक महिला निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद जब अपने घर दिल्ली पहुंची, तभी उसमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसकी सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर्स को क्वारंटाइन कर दिया है. फरीदाबाद के समयपुर राजीव कॉलोनी में स्थित पवन अस्पताल है, जहां से ये मामला सामने आया है.

यहां हुई लापरवाही

आज स्वास्थ विभाग की टीम कोरोना के मरीज की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई करने पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में पहुंचे डॉ. संजीव भगत ने बताया कि पवन अस्पताल में 28 अप्रैल को एक महिला ने ऑपरेशन के बाद बच्चे को जन्म दिया था. एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रशासन ने महिला का कोविड-19 का टेस्ट कराया था, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही महिला डिस्चार्ज होकर अपने घर दिल्ली जा चुकी थी.

ये भी जानें-हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 45 केस, अकेले सोनीपत से 17 नए मरीजों की पुष्टि

कार्रवाई करेगा स्वास्थ्य विभाग

जब महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तब उन्हें सूचना दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अस्पताल पहुंचे और अस्पताल को सैनिटराइज कराया जा रहा है. डॉ. संजीव भगत ने कहा की वो अपने उच्चाधिकारियों से बात कर रहे हैं और अस्पताल पर जो भी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि फरीदाबाद में कुल 67 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के मामले में फरीदाबाद जिला हरियाणा में सबसे ज्यादा ऊपर है. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 393 हो चुकी है. अब तक 242 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं और करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

फरीदाबाद: रेड जोन फरीदाबाद में कोरोना को लेकर निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट आने से पहले ही निजी अस्पलात ने एक महिला को घर जाने दिया. जब महिला अपने घर पहुंची, तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक महिला निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद जब अपने घर दिल्ली पहुंची, तभी उसमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसकी सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर्स को क्वारंटाइन कर दिया है. फरीदाबाद के समयपुर राजीव कॉलोनी में स्थित पवन अस्पताल है, जहां से ये मामला सामने आया है.

यहां हुई लापरवाही

आज स्वास्थ विभाग की टीम कोरोना के मरीज की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई करने पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में पहुंचे डॉ. संजीव भगत ने बताया कि पवन अस्पताल में 28 अप्रैल को एक महिला ने ऑपरेशन के बाद बच्चे को जन्म दिया था. एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रशासन ने महिला का कोविड-19 का टेस्ट कराया था, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही महिला डिस्चार्ज होकर अपने घर दिल्ली जा चुकी थी.

ये भी जानें-हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 45 केस, अकेले सोनीपत से 17 नए मरीजों की पुष्टि

कार्रवाई करेगा स्वास्थ्य विभाग

जब महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तब उन्हें सूचना दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अस्पताल पहुंचे और अस्पताल को सैनिटराइज कराया जा रहा है. डॉ. संजीव भगत ने कहा की वो अपने उच्चाधिकारियों से बात कर रहे हैं और अस्पताल पर जो भी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि फरीदाबाद में कुल 67 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के मामले में फरीदाबाद जिला हरियाणा में सबसे ज्यादा ऊपर है. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 393 हो चुकी है. अब तक 242 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं और करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.