फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में नगर निगम की लापरवाही की वजह से लगातार लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में कई सारे नाले खुले हुए (Many drains open in Faridabad) है. उसके ऊपर किसी भी तरह से कोई ढक्कन नहीं लगाया गया है. कहीं-कहीं सीवर लाइन डली हुई है और उसके ऊपर भी ढक्कन नहीं है जिसकी वजह से आए दिन किसी न किसी की मौत होती रहती है.
करीब 1 महीने पहले सेहतपुर स्थित बांध रोड पर नाले में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कुछ दिन पहले एयर फोर्स मोड़ पर नाले में गिरने से एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई इससे पहले भी कई लोग नाले में गिर कर अपनी जान गवा चुके हैं कई लोग नाले में गिरने की वजह से चोटिल हो गए लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन चैन की नींद सो रहा है.
ऐसा नहीं है कि फरीदाबाद नगर निगम (Faridabad Municipal Corporation) ठेकेदारों को ठेका नहीं देना चाहता है बल्कि ठेकेदार अब नगर निगम से ठेके पर काम नहीं करना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ठेकेदार काम को पूरा कर देते हैं. जबकि नगर निगम की तरफ से उन्हें समय रहते उसका भुगतान नहीं किया जाता है इस वजह से अब ठेकेदार नगर निगम का ठेके लेने से मना कर रहे हैं.
दरअसल ठेकेदार एसोसिएशन ने 17 जनवरी 2021 को नगर निगम द्वारा भुगतान न किए जाने को लेकर हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. तब कोर्ट ने फरीदाबाद नगर निगम को साफ कहा कि इन का भुगतान किया जाए. कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर निगम ने भुगतान नहीं किया. इसके बाद ठेकेदार एसोसिएशन ने हाइकोर्ट में कोर्ट की अवमानना का मामला उठाया. इसके बाद मार्च 2022 में 62 ठेकेदारों को 66 करोड़ का भुगतान किया गया.
ठेकेदार एसोसिएशन गिरिराज सिंह का कहना है जब नगर निगम समय पर भुगतान नहीं करता है तो ऐसे में हम काम क्यों करें. व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है ताकि ठीक ढंग से काम हो पाए. हमें अपने ही पैसों के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है. वहीं फरीदाबाद नगर निगम (Faridabad Municipal Corporation) के मुख्य अभियंता बीके कर्दम का कहना है सभी प्रमुख नाले को ढका जाएगा जहां पर बाउंड्री करने की जरूरत है वहां पर बाउंड्री भी की जाएगी. पुराने ठेकेदारों से भी बातचीत चल रही है ताकि एयरफोर्स मोड के नाले को भी ढका जा सके. जल्द ही फरीदाबाद में सभी नाले को ढक दिया जाएगा ताकि किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े.