फरीदाबाद: शहर के हार्डवेयर चौक से लेकर प्याली चौक तक आने जाने वाली सड़क पिछले काफी समय से खस्ता हालत में है. लेकिन जल्द ही इस यहां एक नई और मजबूत सड़क का निर्माण होने वाला है.
गौरतलब है कि लंबे समय से लोग इस सड़क को बनवाने की मांग कर रहे थे लेकिन इस सड़क की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. लेकिन अब जल्दी ही साढ़े 6 करोड़ की लागत से इस बदहाल सड़क की जगह नई सड़क बनने जा रही है. इस बात की जानकारी बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली ने देते हुए बताया की केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी सरकार से सड़क को बनवाने का आग्रह किया है.
राजीव जेटली ने बताया की करीब साढ़े 6 करोड़ रूपये की लागत से जल्दी ही हाडवेयर प्याली सड़क बनकर तैयार होगी. उन्होंने बताया की एनआईटी और बड़खल विधानसभा क्षेत्र की जनता को जल्दी ही एक मजबूत सड़क और लाइटिंग की सुविधा के साथ मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि ये सड़क विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के लिए लाइफ लाइन का काम करती है इसलिए इसमें सुधार करना भी जूरूरी है.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलनः बदरपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, हर किसी की हो रही चैकिंग
राजीव जेटली ने बताया की एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा है और पूर्व में उनके पिता दिवंगत शिव चरण लाल शर्मा भी विधायक और श्रम मंत्री रह चुके है. इसके बावजूद आज तक सड़क को केवल रिपेयर किया गया लेकिन इसका निर्माण नहीं करवाया गया. लेकिन अब लोगों की सुविधाओं को देखते हुए इस सड़क का निर्माण जल्द ही पूरा किया जाएगा.