फरीदाबाद: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में नए कानून का विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी कांग्रेस की ओर से मार्च निकालकर CAA का विरोध किया गया.
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
फरीदाबाद कांग्रेस ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने शहर में एक मार्च निकालकर सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन खत्म किया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया.
'नए कानून से खत्म होगा आपसी भाईचारा'
एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं और लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस कानून को लाकर देश में सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने का काम कर रही है.आजादी के बाद से यहां विभिन्न समुदाय आपस में प्रेम भाव कि साथ रहते आए हैं, लेकिन इस कानून के आने के बाद आपस में सौहार्द बिगड़ सकता है.
ये भी पढ़िए: सांसद और विधायकों को मिलेगा VIP ट्रीटमेंट! मुख्य सचिव ने जारी किया सर्कुलर
जामिया हिंसा की कांग्रेस ने की निंदा
वहीं जामिया में हुई हिंसा का विरोध करते हुए कांग्रेस ने कहा कि इस देश और संविधान में सभी को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजी जो गलत है. उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए पूरी तरह से दिल्ली पुलिस दोषी है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.