फरीदाबाद: पृथला के गांव सरूरपुर में आज एक बड़ा हादसा देखने को मिला इस हादसे में राजू पूरी तरह से झुलस गया. राजू ऑटो चलाता है और हर दिन की तरह राजू आज भी दोपहर को सवारी लेने के लिए ऑटो को स्टार्ट कर रहा था. जैसे ही ऑटो स्टार्ट हुआ ऑटो में लगा सीएनजी किट विस्फोट हो गया. पूरे ऑटो में आग लग गई और राजू पूरी तरह से झुलस गया.
हालांकि हादसे के दौरान घरवाले भी वहीं पर मौजूद थे. हादसे में राजू को घर वालों ने बचाने की भी कोशिश की, लेकिन जब तक राजू को बचा पाता तब तक राजू पूरी तरह से झुलस गया. गंभीर अवस्था को देखते हुए राजू के परिजनों ने उसे फरीदाबाद के जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी पट्टी की हालांकि राजू की स्थिति बहुत खराब थी और यही वजह है कि सिविल अस्पतालों के डॉक्टरों ने राजू को दिल्ली रेफर कर दिया. मौके पर मौजूद परिजनों की मानें तो राजू जैसे ही ऑटो को स्टार्ट किया वैसे ही ऑटो का गैस सिलेंडर अचानक फट गया जिस वजह से राजू आग में झुलस गया.
हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामा कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस की मानें तो सिलेंडर फटने की वजह से यह हादसा हुआ जिसमें राजू बुरी तरह से झुलस गया. हालांकि पुलिस ने बताया कि अभी जांच चल रही है. इसमें देखने वाली बात होगी कि राजू के ऑटो में लगा सिलेंडर कितना पुराना था. साथ ही राजू ने इसकी सर्विस करवाई थी या नहीं. उन्होंने कहा कि गलती किसकी है यह अभी जांच का विषय है. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
गर्मी के मौसम में बरतें ये सावधानी: गौर रहे कि अब गर्मी शुरू हो रही है ऐसे में हिदायतें भी दी जाती है कि सीएनजी गाड़ियों में सीएनजी पूरी तरह से फूल नहीं करवाना चाहिए. पेट्रोल भी गाड़ी में टंकी फूल नहीं करवाना चाहिए. जितनी टैंक की क्षमता है उससे कम ही गाड़ी में फ्यूल डलवाएं नहीं तो हादसा हो सकता है. र्मी के सीजन में हादसे बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं, क्योंकि तापमान बढ़ने की वजह से गर्मियों में फ्यूल टैंक फटने का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: हिसार-सिरसा रोड पर बेकाबू कार ने 3 वाहनों को मारी टक्कर, कार व ई रिक्शा चालक घायल