ETV Bharat / state

फरीदाबाद में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग का छापा, 2 डिपो पर नहीं मिला पूरा राशन - CM Flying raid on ration depot in Faridabad

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सीएम फ्लाइंग ने फिर तीन डिपो पर (Cm flying raid in Faridabad) रेड की. जिसमें से 2 पर पूरा राशन नहीं मिला है. सीएम फ्लाइंग की टीम पिछले 4 महीने में 25 डिपो पर रेड कर चुकी है.

Cm flying raid in Faridabad
फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की रेड
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 10:50 AM IST

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड जारी है. सीएम फ्लाइंग ने शनिवार को बल्लभगढ़ में फिर तीन डिपो (Cm flying raid on depot in Faridabad) पर रेड की. जिनमें से दो पर पूरा राशन नहीं मिला है. सीएम फ्लाइंग ने इन मामलों में एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर दी है. सीएम फ्लाइंग के साथ रेड के दौरन फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

सीएम फ्लाइंग एसपी राजेश चेची ने बताया कि बल्लभगढ़ में गुप्त सूचना के आधार पर राशन डिपो (Ration depot Faridabad) पर छापा मारा. जहां पर रिकॉर्ड के अनुसार एक राशन डिपो पर 6 क्विंटल तो दूसरे राशन डिपो पर 10 क्विंटल अनाज मिलना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं एक दूसरी दुकान पर हरिओम नाम का एक राशन बोर्ड लगा हुआ था. पूछने पर दुकान मालिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.

सीएम फ्लाइंग के एसीपी राजेश चेची ने बताया कि जिन डिपो में राशन पूरा नहीं मिला है उन पर एफआईआर (FIR on Ration depot in Faridabd) दर्ज कर दी है. इसमें एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि हरिओम नाम की दुकान पर 176 क्विंटल गेहूं मिला है. जिसका वेरिफिकेशन किया जायेगा. एसपी ने बताया कि पिछले 4 महीने से सीएम फ्लाइंग ने 24-25 डिपो पर रेड की है.

इनमें केवल 5 डिपो पर ही राशन सही पाया गया है. जिन डिपो पर अनियमिताएं पाई गई हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषी पाये जाने पर डिपो जब्त हो सकता है. साथ ही सजा भी हो सकती है. राजेश चेची ने बताया कि आगे भी अगर डिपो धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल सीएम फ्लाइंग की रेड के बाद डिपो धारकों में हड़कंप मचा है.

इसे भी पढ़ें- यमुनानगर डिपो होल्डर पर ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप, विभाग ने बैठाई जांच कमेटी

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड जारी है. सीएम फ्लाइंग ने शनिवार को बल्लभगढ़ में फिर तीन डिपो (Cm flying raid on depot in Faridabad) पर रेड की. जिनमें से दो पर पूरा राशन नहीं मिला है. सीएम फ्लाइंग ने इन मामलों में एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर दी है. सीएम फ्लाइंग के साथ रेड के दौरन फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

सीएम फ्लाइंग एसपी राजेश चेची ने बताया कि बल्लभगढ़ में गुप्त सूचना के आधार पर राशन डिपो (Ration depot Faridabad) पर छापा मारा. जहां पर रिकॉर्ड के अनुसार एक राशन डिपो पर 6 क्विंटल तो दूसरे राशन डिपो पर 10 क्विंटल अनाज मिलना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं एक दूसरी दुकान पर हरिओम नाम का एक राशन बोर्ड लगा हुआ था. पूछने पर दुकान मालिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.

सीएम फ्लाइंग के एसीपी राजेश चेची ने बताया कि जिन डिपो में राशन पूरा नहीं मिला है उन पर एफआईआर (FIR on Ration depot in Faridabd) दर्ज कर दी है. इसमें एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि हरिओम नाम की दुकान पर 176 क्विंटल गेहूं मिला है. जिसका वेरिफिकेशन किया जायेगा. एसपी ने बताया कि पिछले 4 महीने से सीएम फ्लाइंग ने 24-25 डिपो पर रेड की है.

इनमें केवल 5 डिपो पर ही राशन सही पाया गया है. जिन डिपो पर अनियमिताएं पाई गई हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषी पाये जाने पर डिपो जब्त हो सकता है. साथ ही सजा भी हो सकती है. राजेश चेची ने बताया कि आगे भी अगर डिपो धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल सीएम फ्लाइंग की रेड के बाद डिपो धारकों में हड़कंप मचा है.

इसे भी पढ़ें- यमुनानगर डिपो होल्डर पर ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप, विभाग ने बैठाई जांच कमेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.