फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम (Faridabad Crime Branch) ने 11 दिसबंर को लापता हुए बच्चे को उसके परिवार से मिला (Child missing from Faridabad) दिया है. दरअसल 11 दिसंबर को बल्लभगढ़ में एक 9 वर्षीय बच्चा खेल-खेल में घर से बाहर चला गया. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. जब देर हो गई तब परिजनों ने बच्चे को ढूंढने की कोशिश की. हालांकि परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी के बारे में पुलिस को बताया.
इसी दौरान स्टेट क्राइम ब्रांच के एएसआई अमर सिंह के पास एक कॉल दिल्ली से आई, जिसमें अमर सिंह को बताया गया कि बल्लभगढ़ से एक बच्चा खो गया था जोकि कश्मीरी गेट स्थित आश्रम में है. स्टेट क्राइम ब्रांच टीम ने बच्चे के क्लू के आधार पर परिवार को ढूंढने लगे. तीन दिन तक उन्होंने बच्चे के परिवार को ढूंढ़ा. स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम परिवार को लेकर दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट के उस आश्रम में पहुंची जहां स्टेट क्राइम ब्रांच को बच्चे की सूचना (missing Child found in Delhi) मिली थी.
वहां जाने के बाद बच्चे ने अपने परिजन को पहचान लिया जिसके बाद स्टेट क्राइम ब्रांच टीम बच्चे उसको परिवार को लेकर फरीदाबाद पहुंची. ईटीवी भारत से बात करते हुए स्टेट क्राइम ब्रांच के अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि 9 साल का यह बच्चा बल्लभगढ़ बस स्टैंड घूमने गया था. वहां एक बस में बैठकर वह दिल्ली पहुंच गया था. स्टेट क्राइम ब्रांच के एएसआई ने बताया कि हमें दिल्ली से एक फोन आया था कि एक बल्लभगढ़ का बच्चा हमारे पास दिल्ली पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें-हिसार में CET को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, क्वालीफाइंग नेचर में बदलाव की मांग, बड़े आंदोलन की चेतावनी
जिसको हमने कश्मीरी गेट स्थित आश्रम में रखा हुआ है और बच्चा बल्लभगढ़ कि लाल कोठी का रहने वाला है. जिस आधार पर हमने परिवार को ढूंढ़कर बच्चे को दिल्ली से लेकर परिजन को सौंप दिया है. वहीं बच्चे की मां ने बताया कि बच्चों को हम लोग ढूंढ़ रहे थे. हम लोग पुलिस थाने भी गए. बच्चा कहीं मिल नहीं रहा था. इसी बीच स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम हमारे घर पर आई. उसने हमसे पूछताछ की और हमें लेकर दिल्ली गई. तब जाकर हमें बच्चा मिला है. गौरतलब है कि इन दिनों फरीदाबाद पुलिस और स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे को उनके परिजनों से मिलाने का काम कर रही है.