फरीदाबाद: बाल मजदूरी को रोकने के लिए क्राइम टीम लगातार काम कर रही है. फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी में स्टेट क्राइम की टीम ने बाल मजदूरी कर रहे 7 बच्चों को मुक्त करवाया है. ये सभी बच्चे पर्वतीय कॉलोनी इलाके में एक वर्कशॉप में काम कर रहे थे.
इसकी सूचना स्टेट क्राइम चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को मिली थी, जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर बच्चों को बाल मजदूरी करते मुक्त कराया. फिलहाल स्थानीय पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि इन बच्चों से रियांस इंटरप्राइजेज के नाम से एक वर्कशॉप में बाल मजदूरी कराई जा रही थी.
इसकी सूचना फरीदाबाद की स्टेट क्राइम चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को मिली थी. इस सूचना के आधार पर स्टेट क्राइम चाइल्ड हेल्पलाइन की अगुवाई करते हुए एसआई अमर सिंह ने पर्वतीय कॉलोनी चौकी पुलिस को साथ लेकर जब इस वर्कशॉप पर छापेमारी की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज ने दूसरे राज्यों में बस सेवा शुरू करने के लिए मांगी परमिशन
छापेमारी के दौरान पाया कि वहां पर 7 बच्चे बाल मजदूरी कर रहे थे, जिन्हें वहां से मुक्त कराने के बाद एएसआई अमरसिंह ने कंपनी संचालक के खिलाफ पर्वतीय कॉलोनी चौकी को कार्रवाई करने के लिए लिखित शिकायत दी है. अब पर्वतीय कॉलोनी चौकी पुलिस बाल मजदूरी व अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.