फरीदाबाद: सेहतपुर वार्ड नंबर 25 में 6ठी क्लास का छात्र गड्ढ़े में (child fell in a pit in faridabad) जा गिरा. घटना की जानकारी होते ही वहां अफरातफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चे का रेस्क्यू करके बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेहतपुर वार्ड नंबर 25 में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है.
पाइपलाइन बिछाने के लिए गहरे गड्ढे खोदे गए हैं. शनिवार को स्कूल जाते समय बच्चे का पैर फिसल गया और लो पास के बने गड्ढे में गिर गया. गड्ढे में उसके गिरते ही वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया शुरू कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बच्चे को गड्ढे के अंदर से निकालने की कवायद शुरू की. मौके पर मौजूद लोगों ने सीढ़ी मंगाकर बच्चे को गड्ढे के अंदर से बाहर निकाला. गड्ढे में गिरने के कारण बच्चे को मामूली चोटें आई हैं. बच्चे को उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP