फरीदाबाद: डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में चार साल का बच्चा दूसरी मंजिल से गिर गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. बच्चे की दूसरी मंजिल से गिरने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई था. परिजनों ने ईएसआई अस्पताल पर बच्चे के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. खबर है कि परिवार लंबे समय से डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में रह रहा है. घर में माता-पिता के अलावा 5 बहन और एक भाई रहता था.
परिवार में 5 बहनों के बाद भाई सबसे छोटा था. जिसकी उम्र चार साल थी. खबर है कि मंगलवार की शाम बच्चा घर की छत पर मौजूद था. वो नीचे जा रही अपनी बहन को बाय कर रहा था. इस दौरान बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वो दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरा. बच्चे के नीचे गिरते ही उसकी बहन ने अपने भाई को तुरंत उठाया और अस्पताल के लिए दौड़ पड़ी. जिस वक्त बच्चा नीचे गिरा. उस वक्त गली में महिलाएं भी बाहर बैठी हुई थी.
इस हादसे के बाद तुरंत ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. परिजनों ने तुरंत बच्चे के ईएसआई अस्पताल में दाखिल करवाया. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे के इलाज में देरी की. इस वजह से उसकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती करने के सात से आठ घंटे बाद बच्चे की मौत हुई है. बच्चे के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को ऑक्सीजन लगाकर छोड़ दिया.
बच्चे के परिजनों के मुताबिक करीब 1 घंटे बाद उसका अल्ट्रासाउंड किया. इसके बाद भी डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए कोई भी कोशिश नहीं की. जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई. अगर डॉक्टर वक्त रहते बच्चे के इलाज में जुटते तो शायद उनका बच्चा बच सकता था. इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में हैं. वहीं परिजनों की तरफ से पुलिस को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है.