फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बड़खल झील, सूरजकुंड सहित फरीदाबाद के अन्य पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों को बेहतर करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि सरकार ने जो हिदायतें जारी की है, उसके तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फरीदाबाद के पर्यटन स्थलों की विकास योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी आपसी तालमेल करके अमलीजामा पहनाना सुनिश्चित करें.
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने एक-एक करके बड़खल झील, सूरजकुंड और लकडपुर क्षेत्र में पर्यटन विभाग की विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं की बारीकी से समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में बड़खल गांव से अवैध कब्जे हटाने और बड़खल झील के एंट्री प्वाइंट अनखीर चौक से झील तक पहुंचाने और सूरजकुंड सड़क का सौंदर्यीकरण समेत बिजली सप्लाई से जुड़ी हुई लाइन तथा अन्य कार्य, सिवरेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटिंग और अन्य मूलभूत विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.
वहीं, समीक्षा बैठक में विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए तथा ऑन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली को आधुनिक तौर तरीकों के साथ विभागों तथा एजेंसियों से आपसी सहमति से करवाए जाने को लेकर भी मंथन किया गया. सड़कों पर स्ट्रीट लाइटिंग, ग्रिल,इलेक्ट्रिकल वर्क, रोड, फुटपाथ समेत तमाम पहलुओं पर बारीकी से समीक्षा की गई. वहीं, बड़खल झील पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य बांध, पार्किंग, सीवर लाइन, फुटओवर ब्रिज, एस्केलेटर, बाउंड्री वॉल आदि के निर्माण कार्य के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जानकारी लेकर समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गेहूं की खरीद जोरों पर, कुल 34 लाख टन गेहूं की हो चुकी है खरीद: कृषि मंत्री जेपी दलाल
बता दें कि बड़खल झील का जीर्णोद्धार मुंबई के मैरिन ड्राइव की तर्ज पर किया जा रहा है. इस मैरिन ड्राइव का सौंदर्यीकरण विश्व स्तरीय होगा. इस बांध पर बच्चों के लिए झूले, जूस कॉर्नर, वॉकिंग ट्रैक, रेस्त्रा, फूड कोर्ट्स, ओपन एयर जिम आदि सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही व्यायाम करने की सुविधा भी इस स्थल पर होगी. यह स्थल शहर के सबसे खूबसूरत जगह में से एक होगी. झील को गंदगी से बचाने के लिए फंडिंग की जाएगी. फरीदाबाद में बड़खल झील एक बार फिर पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगी.