फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर कश्मीरी महिला को 7 दिन के अंदर मकान का मालिकाना हक मिल गया. इस पर महिला ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. सीएम के आदेश पर तहसील के सॉफ्टवेयर में हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्री सॉफ्टवेयर में आ रही परेशानी को भी दूर किया गया. फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कश्मीरी महिला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष इस बारे में गुहार लगाई थी.
कश्मीर निवासी महिला प्रोमिला कासिद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने 2 मार्च को जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान मकान का मालिकाना हक दिलाने की गुहार लगाई थी. प्रोमिला कासिद का कहना था कि उन्होंने बैंक की नीलामी में हाउसिंग बोर्ड का मकान खरीदा था. जिसका बैंक ने सर्टिफिकेट ऑफ सेल डीड दिया था, लेकिन हाउसिंग बोर्ड दफ्तर के वह पिछले 4 महीने से चक्कर लगा रही थी और उसे मालिकाना हक नहीं मिल रहा था.
पढ़ें: हरियाणा में महिलाएं संभालेंगी राशन डिपो, सीएम बोले- जल्द होगी महिला पुलिस में भर्ती
मुख्यमंत्री के सामने शिकायत आने पर उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान ही पंचकूला उच्च अधिकारियों से बात की, तो पता चला कि सर्टिफिकेट ऑफ सेल डीड में हाउसिंग बोर्ड की साइट में ऑनलाइन ऑप्शन में दिक्कत आ रही है. इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए और महिला से 7 दिन में मालिकाना हक दिलाने का वादा किया.
इसके बाद उपायुक्त विक्रम सिंह ने इस मामले को लेकर अधिकारियों की मीटिंग की और तुरंत रजिस्ट्री के सॉफ्टवेयर में आ रही दिक्कत को दूर करने के निर्देश दिए. इस कार्य की जिम्मेदारी एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल को सौंपी गई थी. एसडीएम परमजीत चहल ने तहसीलदार व एनआईसी के अधिकारियों के साथ मिलकर हाउसिंग बोर्ड के ऑनलाइन सिस्टम में आ रही दिक्कत को दूर करवाया.
पढ़ें: भाजपा के दबाव में हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा: अभय सिंह चौटाला
प्रोमिला कासिद की शुक्रवार को गोछी सब तहसील में रजिस्ट्री करवाई गई. इस दौरान महिला प्रोमिला कासिद ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि 7 दिन का वादा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था और 7 दिन में ही उसे निभा दिया. अब उन्हें अपने मकान का मालिकाना हक मिल चुका है. उन्होंने कहा कि उनको यकीन नही था कि उनका कार्य इतनी जल्दी हो जाएगा. इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश के बाद पूरे हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की ऑनलाइन साइट पर आ रही दिक्कत को दूर कर दिया गया है.