ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बुजुर्गों को मदद का झांसा देकर ठगी, 21 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने बुजुर्गों को मदद का झांसा (elders Cheating in Faridabad) देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह एटीएम से कैश निकालने में मदद करने का झांसा देकर बुजुर्ग और महिलाओं से ठगी करता था.

Cheating in Faridabad elders Cheating in Faridabad State Crime Branch caught
Cheating in Faridabad : फरीदाबाद में बुजुर्गों को मदद का झांसा देकर ठगी, 21 साल बाद आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:31 PM IST

फरीदाबाद: शहर में बुजुर्गों और महिलाओं की मदद करने के नाम पर उनसे ठगी (Cheating in Faridabad) करने वाला गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह एटीएम में कैश निकालने की मदद का झांसा देकर धोखाधड़ी करता था. ठग गिरोह के एक सदस्य को (Faridabad State Crime Branch caught) फरीदाबाद स्टेट क्राइम ब्रांच ने 21 साल बाद दिल्ली से धर दबोचा. आरोपी ने फरीदाबाद, दिल्ली,गुरुग्राम समेत कई जगहों पर वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.

जानकारी के अनुसार 2001 में बल्लभगढ़ के सिटी थाने में एक केस दर्ज हुआ था. पुलिस जब इस केस में आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो यह मामला स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. जिसमें कार्रवाई करते हुए स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दीपक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे उसके द्वारा की गई वारदातों के बारे में जानकारी मिल सके.

Cheating in Faridabad elders Cheating in Faridabad State Crime Branch caught
यह शातिर एटीएम से कैश निकालने में मदद करने का झांसा देकर बुजुर्ग और महिलाओं से ठगी करता था.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि उसने कहां-कहां पर वारदातों को अंजाम दिया है. उन्होंने हरियाणा में दिन-प्रतिदिन ठगी की वारदात बढ़ती जा रही है, जिसके देखते हुए राज्य की पुलिस को लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं, पुलिस ने लोगों से यह अनुरोध किया है कि किसी भी आपत्तिजनक घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर दें. ताकि समय रहते इस तरीके के फ्रॉड से बचाया जा सके.

पढ़ें: नेशनल एथलीट ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अभय चौटाला ने की बर्खास्त करने की मांग

फरीदाबाद: शहर में बुजुर्गों और महिलाओं की मदद करने के नाम पर उनसे ठगी (Cheating in Faridabad) करने वाला गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह एटीएम में कैश निकालने की मदद का झांसा देकर धोखाधड़ी करता था. ठग गिरोह के एक सदस्य को (Faridabad State Crime Branch caught) फरीदाबाद स्टेट क्राइम ब्रांच ने 21 साल बाद दिल्ली से धर दबोचा. आरोपी ने फरीदाबाद, दिल्ली,गुरुग्राम समेत कई जगहों पर वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.

जानकारी के अनुसार 2001 में बल्लभगढ़ के सिटी थाने में एक केस दर्ज हुआ था. पुलिस जब इस केस में आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो यह मामला स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. जिसमें कार्रवाई करते हुए स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दीपक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे उसके द्वारा की गई वारदातों के बारे में जानकारी मिल सके.

Cheating in Faridabad elders Cheating in Faridabad State Crime Branch caught
यह शातिर एटीएम से कैश निकालने में मदद करने का झांसा देकर बुजुर्ग और महिलाओं से ठगी करता था.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि उसने कहां-कहां पर वारदातों को अंजाम दिया है. उन्होंने हरियाणा में दिन-प्रतिदिन ठगी की वारदात बढ़ती जा रही है, जिसके देखते हुए राज्य की पुलिस को लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं, पुलिस ने लोगों से यह अनुरोध किया है कि किसी भी आपत्तिजनक घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर दें. ताकि समय रहते इस तरीके के फ्रॉड से बचाया जा सके.

पढ़ें: नेशनल एथलीट ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अभय चौटाला ने की बर्खास्त करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.