फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जब देर रात एक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई. टक्कर के बाद कार आग का गोला बन गई और पूरी तरह से जलकर राख हो गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. गनीमत रही कि दुर्घटना के तुरंत बाद आस-पास मौजूद लोगों ने सभी व्यक्तियों को कार से बाहर निकाल लिया था. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ में मलेरणा रोड पर एक अनियंत्रित कार हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना देर रात हुई जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला गया. इसके कुछ मिनटों में ही धमाके के साथ कार में आग लग गई. इस भयानक दुर्घटना में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है.
पढ़ें: रेवाड़ी मे बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को 25 साल की कैद
फिलहाल फरीदाबाद पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की रफ्तार बहुत तेज थी. जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से जा टकराई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के कारण कार में स्पार्किंग होने से आग लगी है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें: नूंह में सड़क हादसे में 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत, ईको कार ने मारी टक्कर