फरीदाबाद: पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (captain abhimanyu) दो दिन के फरीदाबाद दौरे पर हैं. फरीदाबाद में संगठनात्मक प्रवास के पहले दिन यानि शनिवार को उन्होंने मंडल पदाधिकारी और जिला मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक ली थी. वहीं दूसरे दिन रविवार को बूथ समिति, शक्ति केंद्र और कोर समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर भी बात की. बता दें कि, कैप्टन अभिमन्यु को उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सह प्रभारी बनाया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सह प्रभारी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह संगठन के सिपाही हैं और समय-समय पर देशभर के चुनावों में पार्टी का काम करने के लिए ड्यूटी लगाई जाती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनाने के लिए दिन रात काम करेंगे. उत्तर प्रदेश का चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते से उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर वह फील्ड में उतर जाएंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन को मिली राज्यपाल की मंजूरी
किसान आंदोलन के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है और किसान भी अपनी बात रख रहे हैं. जहां तक उत्तर प्रदेश के चुनाव की बात है तो पार्टी सभी वर्गों को साथ में रखकर चलेगी. किसान भाइयों के मन में भी अगर कोई शंकाएं हैं तो उन्हें समझा-बुझाकर साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा क्योंकि किसान भी जानता है कि भारतीय जनता पार्टी के अलावा उनका कोई भला नहीं कर सकता है.
वहीं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के ऐलनाबाद चुनाव के बाद सरकार गिरने के एलान पर उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला के स्वास्थ्य को लेकर उनकी चिंता है. वह हमारे बुजुर्ग हैं उनका हम सम्मान करते हैं इसलिए उनकी राजनीतिक बात पर कोई टिप्पणी नही करूंगा. उन्होंने कहा कि चौटाला साहब को नसीहत की आवश्यकता नहीं है. इस उम्र में भी उनकी इच्छाशक्ति और जीवट को प्रणाम करते हैं.
ये भी पढ़ें- आज हरियाणा में किसान महासम्मेलन, संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता होंगे शामिल