फरीदाबाद: हायर एजुकेशन मिनिस्टर ने मूलचंद शर्मा ने सोमवार को फरीदाबाद राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज (Faridabad Government Polytechnic College) का निरीक्षण किया. फरीदाबाद सेक्टर 8 में सरकारी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जब मूलचंद शर्मा पहुंचे, तो उन्होंने सभी कर्मचारियों के रजिस्टर को चेक किया. इसके अलावा उन्होंने सफाई व्यवस्था के साथ-साथ गर्ल्स हॉस्टल की कैंटीन का भी बारीकी से देखा.
मूलचंद शर्मा ने कॉलेज परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अगली बार कॉलेज में गंदगी नजर आई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उच्चतर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार कॉलेजों में बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयास कर रही है. मंत्री ने गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं से भी मुलाकात की. मूलचंद शर्मा ने यहां पढ़ाई करने वाली छात्राओं से खाने का शेड्यूल जाना. हलांकि छात्राओं ने खाने की तारीफ की.
उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कॉलेज प्रिंसिपल को समय-समय पर कॉलेज में मेंटेनेंस का काम कराकर कॉलेज को सुंदर बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि यहां अध्यापक बच्चों की पढ़ाई में कोई कसर न छोड़ें. शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए. ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके और उनका भविष्य बेहतर बन सके.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
गौरतलब है कि इन दिनों कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं. पिछले दिनों में नगर निगम के दफ्तर में मूलचंद शर्मा ने औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी. मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड का भी औचक निरीक्षण किया था. जहां पर भी कई तरह की खामियां पाई गई थी.
इसी कड़ी में सोमवार को मूलचंद शर्मा ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. मंत्री ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी काम में लापरवाही करते हैं, तो उन्हें माफ नहीं किया जाएगा. जो भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा घोषणा की गई हैं, उन कामों को लेकर अधिकारी अगर किसी भी तरह से काम में लापरवाही करते हैं, तो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में पुलिस का औचक निरीक्षण, डीसीपी ने ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण का लिया जायजा