फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बीती देर रात एक बिजनेसमैन को रॉन्ग साईड कार चला रहे बदमाशों को टोकने की कीमत अपनी जान (death case in Faridabad) देकर चुकानी पड़ी. रॉन्ग साईड चलने वाले कार सवार बदमाश इतने सनकी थे कि उन्होंने बिजनेसमैन की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिसके चलते इलाज के दौरान ही बिजनेमैन की दर्दनाक मौत (Businessman beaten to death) हो गई. घटना के समय बीचबचाव कर रहे मृतक के परिजन को भी चोटें आई हैं. फिलहाल घटना के चशमदीद के बयान दर्ज कर लिए गए हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बिजनेसमैन शिवकुमार बीती रात संजय कॉलोनी इलाके में अपनी वर्कशॉप को बंद कर अपने साले दीपांशु के साथ घर लौट रहा था. कि जैसे ही यह पर्वतीया कलोनी इलाके में पहुंचे सामने से तेज रफ्तार कार आ रही थी. जिसे देखकर उन्होंने कार सवारों को कार धीरे और संभाल कर चलाने के लिए टोक दिया. इसी को लेकर बदमाश तैश में आ गए और कार में बैठे पांचों बदमाशों ने शिव कुमार और उसके साले पर (Businessman beaten to death) हमला कर दिया.
इस हमले में शिव कुमार के सिर में चोट आई जिसे इलाज के लिए पहले एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया. लेकिन सुबह होते-होते 4:00 बजे शिवकुमार की फिर तबीयत बिगड़ी जिसके बाद शिवकुमार को आनन-फानन में फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले शिवकुमार की (death case in Faridabad) मौत हो चुकी थी.
डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में मृतक के साले दीपांशु जो कि इस घटना का चश्मदीद है उसके बयान पर FIR दर्ज कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.