फरीदाबाद: दस दिन पहले हुई 13 वर्षीय नाबालिग लड़के की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस हत्या के आरोप में मृतक के पूर्व मकान मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने चोरी के शक के चलते मासूम लड़के की गला घोंटकर हत्या की थी और वारदात को छुपाने के लिए शव को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर उसे आगरा कैनाल में पुल के नीचे फेंक दिया था. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार मृतक का परिवार पहले आरोपी के मकान में रहता था. आरोपी को शक था कि नाबालिग उसके घर से पैसे चोरी करता है. चोरी के शक के चलते आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने घर पर बुलाया था और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. तिगांव से लापता बच्चे का 8 अप्रैल को आगरा कैनाल में पुल के नीचे बोरे में शव मिला था.
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार व उनकी टीम ने 13 वर्षीय नाबालिग लड़के की हत्या का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद में नाबालिग लड़के की हत्या के मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि तिगांव एरिया के सूरज को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सूरज ने चोरी के शक के चलते नाबालिग की हत्या की थी.
पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ समय पहले तक नाबालिग व उसका परिवार आरोपी के मकान में रहते थे. आरोपी को शक था कि नाबालिग लड़का उसके घर से पैसे चोरी करता है. जब कुछ दिन पहले उसके घर से रुपए चोरी होने पर उसका शक यकीन में बदल गया और वह नाबालिग लड़के को सबक सिखाने की योजना बनाने लगा. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि नाबालिग लड़का 6 अप्रैल की शाम अपने घर से बाहर गया था.
आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया जहां सूरज का रुपयों की चोरी को लेकर लड़के के साथ झगड़ा हुआ था और गुस्से में आकर उसने तार से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने इस वारदात को छुपाने के लिए अगले दिन अंधेरा होने के बाद मृतक के शव को प्लास्टिक के कट्टे में डाला और अपने भाई की बाइक पर रखकर नबालिग के शव को आगरा कैनाल के पुल के नीचे फेंक दिया. पुलिस इस मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेगी.
पढ़ें : फरीदाबाद में 13 साल के बच्चे की हत्या, आगरा नहर के पास प्लास्टिक के कट्टे में बंद मिला शव
गौरतलब है कि दिनांक 8 अप्रैल को 13 वर्षीय नाबालिग का शव आगरा कैनाल में एक कट्टे में बंद मिला था. संदिग्ध मौत को देखते हुए पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया था, जिसकी रिपोर्ट में सामने आया कि नाबालिग की हत्या गला घोंटकर की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ को इस मामले की जांच सौंपी थी और आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए थे. इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया.