ETV Bharat / state

'मेरे हाथ में खुजली हो रही है, ओवैसी अगर मिल जाए तो मैं बताऊंगा कि CAAऔर NRC क्या है.' - सूरजपाल अम्मू का राहुल गांधी पर विवादित बयान

असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए सूरजपाल अम्मू ने कहा कि मेरे हाथों में बहुत दिनों से खुजली हो रही है. ओवैसी अगर मिल जाए तो मैं उन्हें बताऊंगा कि सीएए क्या है और एनआरसी क्या है.

BJP leader Surajpal Ammu
बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू का कांग्रेस और ओवैसी पर विवादित बयान
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 6:51 PM IST

फरीदाबाद: नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में हंगामा हो रहा है. इस मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. वार-पलटवार और बयानबाजी चरम पर है. विपक्ष इन दोनों मुद्दों हथियार बनाकर बीजेपी के खिलाफ हमलावर हो रही है. तो वहीं बीजेपी नेता इसे जनता के हित में उठाया गया कदम बता रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी नेता के विवादित बोल
इस बीच बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने कांग्रेस और ओवैसी पर विवादित बोल बोल गए. असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए सूरजपाल अम्मू ने कहा कि मेरे हाथों में बहुत दिनों से खुजली हो रही है. ओवैसी अगर मिल जाए तो मैं उन्हें बताऊंगा कि सीएए क्या है और एनआरसी क्या है. उन्होंने कहा कि ओवैसी और कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है.

वीडियो पर क्लिक कर सुनें बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू का कांग्रेस और ओवैसी पर विवादित बयान

'करणी सेना के तरीके से होना चाहिए ओवैसी जैसे लोगों का इलाज'
अम्मू ने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों का करणी सेना के तरीके से इलाज होना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर ओवैसी करणी सेना के किसी भी सैनिक को मिल गए तो उन्हें इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. अम्मू ने कहा कि राहुल गांधी को सीए समझ में नहीं आ रहा, क्योंकि वो पप्पू हैं

'राहुल गांधी पप्पू हैं, उन्हें थाईलैंड चले जाना चाहिए'
बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू यहीं नहीं रुके उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कभी पास नहीं हुए. उन्हें तो अब थाईलैंड की नागरिकता ले लेनी चाहिए. अम्मू मुस्लिम समाज की बिटिया नरियाह के क्लीनिक का उद्घाटन करने फरीदाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विवादित बयानों की झड़ी लगा दी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेसियों की सारी जमात ही अनपढ़ों की है: अनिल विज

'राजघाट पर महात्मा गांधी की आत्मा को अशांत करने के लिए किया ड्रामा'
राजघाट पर कांग्रेस के धरने पर अम्मू ने कहा कि महात्मा गांधी की आत्मा को अशांत करने के लिए कांग्रेसियों ने राजघाट पर ड्रामा किया था. उन्होंने कहा कि 1947 में नेहरू ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया और उसी तरह की कोशिश सोनिया और राहुल गांधी कर रहे हैं. अम्मू ने कहा कि इस देश ने इटली से आई सोनिया गांधी को भी नागरिकता दी है.

फरीदाबाद: नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में हंगामा हो रहा है. इस मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. वार-पलटवार और बयानबाजी चरम पर है. विपक्ष इन दोनों मुद्दों हथियार बनाकर बीजेपी के खिलाफ हमलावर हो रही है. तो वहीं बीजेपी नेता इसे जनता के हित में उठाया गया कदम बता रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी नेता के विवादित बोल
इस बीच बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने कांग्रेस और ओवैसी पर विवादित बोल बोल गए. असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए सूरजपाल अम्मू ने कहा कि मेरे हाथों में बहुत दिनों से खुजली हो रही है. ओवैसी अगर मिल जाए तो मैं उन्हें बताऊंगा कि सीएए क्या है और एनआरसी क्या है. उन्होंने कहा कि ओवैसी और कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है.

वीडियो पर क्लिक कर सुनें बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू का कांग्रेस और ओवैसी पर विवादित बयान

'करणी सेना के तरीके से होना चाहिए ओवैसी जैसे लोगों का इलाज'
अम्मू ने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों का करणी सेना के तरीके से इलाज होना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर ओवैसी करणी सेना के किसी भी सैनिक को मिल गए तो उन्हें इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. अम्मू ने कहा कि राहुल गांधी को सीए समझ में नहीं आ रहा, क्योंकि वो पप्पू हैं

'राहुल गांधी पप्पू हैं, उन्हें थाईलैंड चले जाना चाहिए'
बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू यहीं नहीं रुके उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कभी पास नहीं हुए. उन्हें तो अब थाईलैंड की नागरिकता ले लेनी चाहिए. अम्मू मुस्लिम समाज की बिटिया नरियाह के क्लीनिक का उद्घाटन करने फरीदाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विवादित बयानों की झड़ी लगा दी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेसियों की सारी जमात ही अनपढ़ों की है: अनिल विज

'राजघाट पर महात्मा गांधी की आत्मा को अशांत करने के लिए किया ड्रामा'
राजघाट पर कांग्रेस के धरने पर अम्मू ने कहा कि महात्मा गांधी की आत्मा को अशांत करने के लिए कांग्रेसियों ने राजघाट पर ड्रामा किया था. उन्होंने कहा कि 1947 में नेहरू ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया और उसी तरह की कोशिश सोनिया और राहुल गांधी कर रहे हैं. अम्मू ने कहा कि इस देश ने इटली से आई सोनिया गांधी को भी नागरिकता दी है.

Intro:Story - बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू के बिगड़े बोल , हाथों में खुजली हो रही है अगर ओवैसी मिल जाए तो उसे सीएए और एन आर सी का मतलब समझा दूंगा । राहुल और सोनिया गांधी पर भी साधा निशाना बोले राहुल को अगर सीए और एनआरसी समझ में नहीं आता तो उन्हें थाईलैंड की नागरिकता ले लेनी चाहिए ।

Body:फरीदाबाद - सी ए ए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में हंगामा हो रहा है । विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं ऐसे में बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने कांग्रेस और ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है । इस दौरान जो जोश में उनके बोल बिगड़ पड़े । अब बोलो वैसी पर निशाना साधते हुए कहा की मेरे हाथों में बहुत दिनों से खुजली हो रही है ओवैसी अगर मिल जाए तो मैं उन्हें बताऊंगा सीएए क्या है और एनआरसी क्या । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ओवैसी और कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों का करणी सेना के तरीके से इलाज होना चाहिए । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर ओवैसी करणी सेना के किसी भी सैनिक को मिल गए तो उन्हें इसका माकूल जवाब दिया जाएगा । वही राहुल गांधी पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को सीए समझ में नहीं आ रहा क्योंकि वह पप्पू है , कभी पास नही हुए तो उन्हें थाईलैंड की नागरिकता ले लेनी चाहिए । अम्मू मुस्लिम समाज की बिटिया नरियाह के फरीदाबाद में शुरू किए गए क्लीनिक का उद्घाटन करने फरीदाबाद पहुंचे थे ।

वीओ - इस दौरान उन्होंने राजघाट पर कांग्रेस के धरने पर भी साधा निशाना ।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की आत्मा को अशांत करने के लिए कांग्रेसियों ने किया राजघाट पर ड्रामा किया था । उन्होंने कहा कि 1947 मैं नेहरू ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया और उसी तरह की कोशिश सोनिया और राहुल गांधी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को सीए समझ में नहीं आ रहा क्योंकि वह पप्पू है , कभी पास नही हुए तो उन्हें थाईलैंड की नागरिकता ले लेनी चाहिए । इस देश ने इटली से आई सोनिया गांधी को भी देश की नागरिकता दी है । अम्मू ने कहा कि बीजेपी हमेशा देश के लोगों को जोड़ने का काम करती है तोड़ने का काम हमेशा से कांग्रेस करती आई है ।

बाईट - सूरजपाल अम्मू (बीजेपी नेता )Conclusion:hr_far_03_surajpal_ammu_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.