ETV Bharat / state

बिट्टू बजरंगी के भाई पर जानलेवा हमला,पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश, सफदरजंग अस्पताल में हो रहा इलाज

Bittu Bajrangi's brother attacked: फरीदाबाद में कल देर रात गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश को जान से मारने की कोशिश की गयी. अपराधियों ने देर रात उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. गंभीर हालत में महेश को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

bittu-bajrangis-brother-attacked-in-faridabad
बिट्टू बजरंगी के भाई पर जानलेवा हमला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 10:58 AM IST

बिट्टू बजरंगी के भाई पर जानलेवा हमला

फरीदाबाद: फरीदाबाद में देर नूंह हिंसा के आरोपी और गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी. महेश को गंभीर हालत में दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानलेवा हमला: फरीदाबाद में देर रात गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को जला कर मारने की कोशिश की गयी. महेश पर अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी. महेश ने बताया कि रात को बाबा मंडी स्थित चाचा चौक पर आठ दस लोग मेरे पास आए और पूछने लगे कि तू बिट्टू बजरंगी का भाई है, फिर मैंने कहा कि मैं बिट्टू बजरंगी का छोटा भाई हूं. उसके बाद उन्होंने मुझे चारों तरफ से घेर लिया और मेरे ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. महेश के अनुसार अंधेरा होने के कारण वह किसी का चेहरा ठीक से देख नहीं पाया. महेश ने बताया कि उन लोगों को मैं जानता भी नहीं हूं.

झुलसे हालत में घर पहुंचा: महेश के भाई गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने बताया कि देर रात महेश गंभीर हालत में घर पहुंचा. वह बुरी तरह झुलसा हुआ था. महेश लगातार चिल्ला रहा था कि किसी ने मुझे जला दिया है. बिट्टू बजरंगी के अनुसार गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल भेज दिया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महेश को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बिट्टू बजरंगी की चेतावनी: बिट्टू बजरंगी ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसकी जल्द से जल्द से गिरफ्तारी की जाए. हालांकि बिट्टू बजरंगी ने कहा कि मुझे किसी पर शक नहीं है लेकिन पुलिस सख्त कार्रवाई करे नहीं तो हम ऐसी घटना करने वालों को छोड़ेंगे नहीं. पुलिस की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

आपको बता दें बिट्टू बजरंगी का नाम नूंह हिंसा के बाद लाइमलाइट में आया था. उस समय बिट्टू बजरंगी को जेल भी जाना पड़ा था लेकिन बाद में जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आ गया था.

ये भी पढ़ें: सोनीपत रेप केस: नाबालिग से दुष्कर्म के 2 दोषियों को उम्रकैद की सजा, साथ में 50-50 हजार रुपए का जुर्माना

ये भी पढ़ें: पुलिस जवान की फेसबुक ID हैक कर भांजे से 50 हजार की ठगी, हैरान कर देगा ठगी का तरीका, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

बिट्टू बजरंगी के भाई पर जानलेवा हमला

फरीदाबाद: फरीदाबाद में देर नूंह हिंसा के आरोपी और गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी. महेश को गंभीर हालत में दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानलेवा हमला: फरीदाबाद में देर रात गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को जला कर मारने की कोशिश की गयी. महेश पर अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी. महेश ने बताया कि रात को बाबा मंडी स्थित चाचा चौक पर आठ दस लोग मेरे पास आए और पूछने लगे कि तू बिट्टू बजरंगी का भाई है, फिर मैंने कहा कि मैं बिट्टू बजरंगी का छोटा भाई हूं. उसके बाद उन्होंने मुझे चारों तरफ से घेर लिया और मेरे ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. महेश के अनुसार अंधेरा होने के कारण वह किसी का चेहरा ठीक से देख नहीं पाया. महेश ने बताया कि उन लोगों को मैं जानता भी नहीं हूं.

झुलसे हालत में घर पहुंचा: महेश के भाई गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने बताया कि देर रात महेश गंभीर हालत में घर पहुंचा. वह बुरी तरह झुलसा हुआ था. महेश लगातार चिल्ला रहा था कि किसी ने मुझे जला दिया है. बिट्टू बजरंगी के अनुसार गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल भेज दिया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महेश को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बिट्टू बजरंगी की चेतावनी: बिट्टू बजरंगी ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसकी जल्द से जल्द से गिरफ्तारी की जाए. हालांकि बिट्टू बजरंगी ने कहा कि मुझे किसी पर शक नहीं है लेकिन पुलिस सख्त कार्रवाई करे नहीं तो हम ऐसी घटना करने वालों को छोड़ेंगे नहीं. पुलिस की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

आपको बता दें बिट्टू बजरंगी का नाम नूंह हिंसा के बाद लाइमलाइट में आया था. उस समय बिट्टू बजरंगी को जेल भी जाना पड़ा था लेकिन बाद में जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आ गया था.

ये भी पढ़ें: सोनीपत रेप केस: नाबालिग से दुष्कर्म के 2 दोषियों को उम्रकैद की सजा, साथ में 50-50 हजार रुपए का जुर्माना

ये भी पढ़ें: पुलिस जवान की फेसबुक ID हैक कर भांजे से 50 हजार की ठगी, हैरान कर देगा ठगी का तरीका, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

Last Updated : Dec 15, 2023, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.