फरीदाबाद: विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में महागठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. कांग्रेस नेता रणजीत सिंह ने विपक्षी पार्टियों के एक साथ होकर चुनाव लड़ने का राग क्या गया, तभी से अलग-अलग पार्टियों के नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं. अब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में महागठबंधन पर बयान दिया है.
'समान विचारधारा वाली पार्टी से होगा गठबंधन'
हरियाणा में दूसरी पार्टियों ने महागठबंधन करने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन समान विचारधारा वाली पार्टी से होगा, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इनेलो से गठबंधन करने पर इंकार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनेलो की विचारधारा नहीं मिलती है.
जेजेपी-बीएसपी के गठबंधन पर तंज
इसके साथ ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी-बीएसपी गठबंधन पर भी निशाना साधा. जेजेपी और बीएसपी के गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखो तेल की धारा देखो.