फरीदाबाद: बैंकों के निजीकरण के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने कामकाज को पूरी तरह से बंद रखा. जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैंक कर्मचारियों की ये हड़ताल दो दिन तक चलेगी. सोमवार को हड़ताल का पहला दिन रहा.
बैंक कर्मचारियों ने कहा कि सरकारी बैंकों को प्राइवेट लोगों के हाथ में देना बैंक कर्मचारियों के साथ तो धोखा है ही, इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता को होगा, क्योंकि जो आम जनता सरकारी बैंक से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ ले रही है. वो उनकी पहुंच से दूर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- सिरसा: बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों ने की 2 दिवसीय हड़ताल
बैंक कर्मचारियों ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में जाने के बाद किसी भी आम आदमी को बैंक की सरकारी सेवाओं का लाभ मुफ्त में नहीं मिलेगा, उन्होंने कहा कि सरकार आए दिन कुछ ना कुछ देश में बेच रही है, जबकि उन्होंने वोट इसलिए दिया था कि सरकार आम आदमी का पूरी तरह से ध्यान रख सके, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के चलते आज सरकारी बैंकों को भी प्राइवेट सेक्टर में बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये हड़ताल 2 दिन तक चलेगी.