ETV Bharat / state

फरीदाबाद: लापता 3 नाबालिग बच्चों को बल्लभगढ़ पुलिस ने परिजनों को लौटाया

बल्लभगढ़ पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने का काम किया है. इस काम के लिए बच्चों के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया.

Ballabhgarh police
Ballabhgarh police
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 2:55 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ बस स्टैंड पुलिस चौकी की टीम ने तीन लापता बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया. गश्त के दौरान एएसआई भूपिंदर औप उनकी टीम को बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास तीन बच्चें लावारिस हालत में मिले.

तीन बच्चों में एक लड़की और दो लड़के थे. लड़की की उम्र करीब 10 साल और दोनों लड़कों की उम्र 3-4 साल थी. पुलिस ने बच्चों से उनके परिजनों के बारे में पूछताछ की, लेकिन बच्चे कुछ भी बताने में असमर्थ थे.

इसके बाद पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से बच्चों और उनके परिजनों के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई भी जानकारी बच्चों के बारे में नहीं मिली. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम बच्चों को अपने साथ पुलिस चौकी ले आई और इसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी. चौकी प्रभारी ने बच्चों को प्यार से अपने पास बैठाया और उन्हें फल खिलाए, ताकि बच्चे उनके साथ घुल-मिल जाएं और उनके परिजनों के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हो सके.

ये भी पढ़ें- पिहोवा: महिला पर छेड़छाड़ के मामले में फंसाने का आरोप

काफी समय बच्चों के बातचीत करने के बाद 10 वर्षीय लड़की ने अपने परिजनों का फोन नंबर चौकी प्रभारी को दिया. जिस पर संपर्क करके बच्चों के परिजनों को उनके बच्चों के बारे में सूचना दी गई. इसके बाद तिगांव निवासी बच्चों के पिता अपने बच्चों को लेने पुलिस चौकी आए और बताया कि वो अपने काम पर चला गया था और उसकी पत्नी दवाई लेने के लिए सीकरी चली गई थी. इसके साथ ही बच्चों की दादी भी बच्चों को 10-10 रुपये देकर आधार कार्ड लेने घर से बाहर चली गई.

ये भी पढ़ें- हिसार-युवती ने खिलाड़ी पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, खिलाड़ी ने ही करवा दिया क्रॉस मामला दर्ज

परिजनों के बाहर जाते ही बच्चे भी अपनी नानी के घर जाने के लिए ऑटो में बैठ कर निकल गए. जिसे पुलिस टीम ने उनकी सुरक्षा हेतु अपने पास रख लिया. अपने बच्चों को वापस पाकर उनके परिजन बहुत खुश हुए और कहा कि यदि पुलिस नहीं होती तो उनके बच्चों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी, इसलिए उन्होंने तहे दिल से पुलिस टीम के साथ-साथ फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया.

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ बस स्टैंड पुलिस चौकी की टीम ने तीन लापता बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया. गश्त के दौरान एएसआई भूपिंदर औप उनकी टीम को बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास तीन बच्चें लावारिस हालत में मिले.

तीन बच्चों में एक लड़की और दो लड़के थे. लड़की की उम्र करीब 10 साल और दोनों लड़कों की उम्र 3-4 साल थी. पुलिस ने बच्चों से उनके परिजनों के बारे में पूछताछ की, लेकिन बच्चे कुछ भी बताने में असमर्थ थे.

इसके बाद पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से बच्चों और उनके परिजनों के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई भी जानकारी बच्चों के बारे में नहीं मिली. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम बच्चों को अपने साथ पुलिस चौकी ले आई और इसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी. चौकी प्रभारी ने बच्चों को प्यार से अपने पास बैठाया और उन्हें फल खिलाए, ताकि बच्चे उनके साथ घुल-मिल जाएं और उनके परिजनों के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हो सके.

ये भी पढ़ें- पिहोवा: महिला पर छेड़छाड़ के मामले में फंसाने का आरोप

काफी समय बच्चों के बातचीत करने के बाद 10 वर्षीय लड़की ने अपने परिजनों का फोन नंबर चौकी प्रभारी को दिया. जिस पर संपर्क करके बच्चों के परिजनों को उनके बच्चों के बारे में सूचना दी गई. इसके बाद तिगांव निवासी बच्चों के पिता अपने बच्चों को लेने पुलिस चौकी आए और बताया कि वो अपने काम पर चला गया था और उसकी पत्नी दवाई लेने के लिए सीकरी चली गई थी. इसके साथ ही बच्चों की दादी भी बच्चों को 10-10 रुपये देकर आधार कार्ड लेने घर से बाहर चली गई.

ये भी पढ़ें- हिसार-युवती ने खिलाड़ी पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, खिलाड़ी ने ही करवा दिया क्रॉस मामला दर्ज

परिजनों के बाहर जाते ही बच्चे भी अपनी नानी के घर जाने के लिए ऑटो में बैठ कर निकल गए. जिसे पुलिस टीम ने उनकी सुरक्षा हेतु अपने पास रख लिया. अपने बच्चों को वापस पाकर उनके परिजन बहुत खुश हुए और कहा कि यदि पुलिस नहीं होती तो उनके बच्चों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी, इसलिए उन्होंने तहे दिल से पुलिस टीम के साथ-साथ फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.