फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के आदर्श नगर और हरी बिहार के लोगों ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर शहर के बालाजी कॉलेज रोड पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
प्रदर्शनकारियों की माने एक तो वो कोरोना वायरस से परेशान हैं और अगर वो अपने घरों में रुकते हैं तो उन्हें पिछले कई दिनों से बिजली और पानी की समस्या परेशान कर रही है. उनके मुताबिक यहां के जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़िए: 4 साल के बच्चे की कस्टडी का मामला, हाई कोर्ट में बच्चे की मां को पेश होने के दिए आदेश
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो ये उनका सांकेतिक प्रदर्शन है. अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया तो वो आगे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.
बता दें कि बल्लभगढ़ के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बिजली और पानी की कटौती की जा रही है. जिस वजह से स्थानीय लोग परेशान हैं और वो विरोध प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं.