फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में गेहूं को रिजेक्ट करने की धमकी देकर हैफेड (hafed) के अधिकारी पर आढ़तियों ने अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि गेहूं की अनलोडिंग के नाम पर उनसे 5 रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से वसूले जा रहे हैं. ये भी बताया गया कि पैसे ना देने पर उनका अनाज रिजेक्ट किया जा रहा है. हैफेड के अधिकारी अपने ऊपर लगे इन आरोपों को निराधार बता रहे हैं.
ये भी पढे़ं- सिरसा में उत्तरप्रदेश से आई गेहूं के खिलाफ किसानों ने दिया धरना, मंडी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
आढ़तियों का आरोप है कि ये अनाज इन्हीं अधिकारियों ने खरीदा था और 48 घंटे में इस अनाज को लोड करके गोदाम तक पहुंचाना था, लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी लोडिंग नहीं हो पाई. इसमें आढ़तियों की नहीं बल्कि अधिकारियों की गलती है. अब जब अनाज बारिश के कारण खराब हो रहा है तो अधिकारी उसे पास करने की एवज में अवैध वसूली कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में पहली बार हुई पूरी तरह सरसों की प्राइवेट खरीद, सरकारी MSP से ज्यादा पर बिकी फसल
अवैध वसूली के आरोपों पर मीडियाकर्मियों ने हैफेड के सुपरवाइजर नवाब खान से बात की. नवाब खाने बताया कि जब अनाज खरीदा था तो बिल्कुल सही था, लेकिन अब अनाज खराब हो चुका है, तो ऐसे में वो इसका क्या करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोडिंग की गाड़ियां समय पर मिलती तो माल खराब नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने आढ़तियों के आरोपों को निराधार बताया.