फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में एक बार फिर बेरहम मां की करतूत सामने आई है. जहां बच्ची को जन्म देने के बाद मां ने उसे शहर के NHPC चौक के पास झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गई. बच्ची के झाड़ियों में पड़े होने की जानकारी उस समय मिली जब वहां से गुजर रही महिलाओं ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. जिसके बाद बच्ची की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर फरीदाबाद बीके अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया.
8 अक्टूबर को सराय ख्वाजा इलाके में एक नवजात बच्ची मिली है. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया है. बच्ची का वजन 3 किलो है. बच्ची की उम्र करीब 4-5 दिन की है. बच्ची वैसे स्वस्थ है इलाज के बाद इस बच्ची को CWC में दिया जाएगा. डॉ. सविता, PMO सिविल अस्पताल
गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों को लेकर कई तरह की मुहिम चलाई जा रही है. आज के समय में बेटियां बेटों से कहीं भी कम नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी घटनाएं सामने आना लोगों की ओच्छी मानसिकता की ओर इशारा करती है. इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना समाज को शर्मसार कर देने वाली है.
ये भी पढे़ं: 8 दिन के नवजात को नहर में फेंककर फरार हुई मां, शव पर लगा है अस्पताल का टैग, पुलिस तलाश में जुटी