ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में आंध्र प्रदेश की हस्त शिल्पकला का प्रदर्शन, 100 साल पुराने सामान की लगाई प्रदर्शनी - हस्तशिल्प कला

33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आन्ध्र प्रदेश के हस्तशिल्पकारों ने अपनी कला का जौहर दिखाया.

सूरजकुंड मेले में आंध्र प्रदेश की हस्त शिल्पकला.
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 11:25 PM IST

फरीदाबाद: जिले में 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आन्ध्र प्रदेश के हस्तशिल्प प्राचीन हस्तशिल्पकारी लेकर पहुंचे. हस्तशिल्पकारों की ये कलाकारी पुराने जमाने के नक्शे पर आधारित है. इसे बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है.


ये तस्वीरें 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में लगे आन्ध्र प्रदेश हस्तशिल्प की स्टॉल की हैं. पुराने से दिखने वाला ये सामान आज से करीब 100 साल पहले राज करने वाले राजाओं के महलों से लेकर सुरक्षित रखे गए नमूने हैं. इस तरह के असली नमूने आपको पूरे भारत में कहीं नहीं मिलेंगे.

सूरजकुंड मेले में आंध्र प्रदेश की हस्त शिल्पकला.
undefined


ये लोग सूरजकुंड मेले में अपनी प्राचीन सभ्यता को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. सूरजकुंड मेले में अगर आप आते है तो आन्ध्र प्रदेश की संस्कृति का उल्लेख इन सामानों पर आप चित्रलिपि के जरिए देख सकते हैं.


हस्त शिल्पकारों का कहना है कि एक 12 फीट के दरवाजे तैयार करने में इनको करीब 2 साल लग जाते हैं, लेकिन आधुनिकता इनकी इस प्राचीन सभ्यता को धीरे-धीरे निगल रही है. इनका मकसद है कि वो हर बार मेले में इन नमूनों के साथ आते हैं. जिससे लोगों को पता चल सके कि 100 साल पहले महलों में किस तरह के दरवाजे और दूसरे सामान लगाए जाते थे.

फरीदाबाद: जिले में 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आन्ध्र प्रदेश के हस्तशिल्प प्राचीन हस्तशिल्पकारी लेकर पहुंचे. हस्तशिल्पकारों की ये कलाकारी पुराने जमाने के नक्शे पर आधारित है. इसे बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है.


ये तस्वीरें 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में लगे आन्ध्र प्रदेश हस्तशिल्प की स्टॉल की हैं. पुराने से दिखने वाला ये सामान आज से करीब 100 साल पहले राज करने वाले राजाओं के महलों से लेकर सुरक्षित रखे गए नमूने हैं. इस तरह के असली नमूने आपको पूरे भारत में कहीं नहीं मिलेंगे.

सूरजकुंड मेले में आंध्र प्रदेश की हस्त शिल्पकला.
undefined


ये लोग सूरजकुंड मेले में अपनी प्राचीन सभ्यता को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. सूरजकुंड मेले में अगर आप आते है तो आन्ध्र प्रदेश की संस्कृति का उल्लेख इन सामानों पर आप चित्रलिपि के जरिए देख सकते हैं.


हस्त शिल्पकारों का कहना है कि एक 12 फीट के दरवाजे तैयार करने में इनको करीब 2 साल लग जाते हैं, लेकिन आधुनिकता इनकी इस प्राचीन सभ्यता को धीरे-धीरे निगल रही है. इनका मकसद है कि वो हर बार मेले में इन नमूनों के साथ आते हैं. जिससे लोगों को पता चल सके कि 100 साल पहले महलों में किस तरह के दरवाजे और दूसरे सामान लगाए जाते थे.

7_2_FBD_ANDHRA PRADESH CRAFT_
file ..1.2...by link
Download link 
https://we.tl/t-l1f9NNj1h2  

एंकर-फरीदाबाद, 33 वें अतंरर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आन्ध्रप्रदेश के हस्तशिल्प प्राचीन हस्तशिलपकारी को जिंदा रखने की जदोजहद में लगे है। लेकिन आधुनिकता उनके इन अरमानों पर पानी फेर रही है। 

वीओ- जो तस्वीरे आप देख रहे है .ये तस्वरीे 33 वें अतंरर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में  लगे आन्ध्रप्रदेश  हस्तशिल्प की स्टाल की है। पुराने से दिखने वाले ये सामान आज से करीब 100 वर्ष पूर्व राज करने वाले राजाओं के महलों से लेकर सुरक्षित रखे गए नमूने है। इस तरह के अस्ली नमूने आपको पूरे भारत में कहीं नही मिलेंगे। इस तरह से ‌‌‌‌इनको रखकर ये लोग अपनी प्राचीन सभ्यता को बचाने की कोशिश कर रहे है सूरजकुंड में अगर आप आते है तो आन्ध्रप्रदेश की संस्कृति का उल्लेख इन समानों पर आप चित्रलिपि के जरिए देख सकते है। इनकी माने तो एक 12 फिट के दरवाजे को तैयार करने में इनकों लगभग 2 साल लग जाते है। लेकिन आधुनिकता इनकी इस प्राचीन सभ्यता को धीरे धीरे निगल रही है। इनका मकसद है कि वो हर बार मेले में इन नमुनों के साथ आते है  ताकि लोगो को पता चल सके ही 100 साल पहले महलों में कि तरह के दरवाजे तथा दूसरे सामान लगाए जाते थे। और हस्तशिल्प और हस्तशिल्पकारी होते क्या है। 

बाईट-दशरथ आचार्य हस्तशिल्पकार, आन्ध्रप्रदेश 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.