फरीदाबाद: मंगलवार को पृथला से विधायक टेकचंद शर्मा पर पैसे के लेन देन के लिए मारपीट के आरोप लगे हैं. ये आरोप फरीदाबाद के ही तरुण सिंघला नाम के एक व्यापारी ने लगाए हैं.
व्यापारी तरुण के भाई का आरोप है कि विधायक ने उनके भाई की छाती में मुक्का मारा था जिससे उसके भाई की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उसे कसाना कॉम्प्लेक्स के यूनिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हालांकि तरुण के भाई ने बताया कि विधायक और उसके भाई का लेनदेन है पर ऐसा करना गलत है. वहीं इस पूरे मामले में मौके पर पहुंची पुलिस की मानें तो उन्हें तरुण सिंघला नाम के एक व्यक्ति की तरफ से लिखित शिकायत मिली है. जिसमें तरुण सिंघल ने विधायक टेकचंद शर्मा के ऊपर उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं.
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में जब विधायक टेकचंद शर्मा से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.