फरीदाबाद: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Jannayak Janata Party) अजय चौटाला (Ajay Chautala) रविवार को जननायक जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाली रैली का (JJP Foundation Day rally in Jhajjar) न्यौता देने फरीदाबाद पहुंचे. इस दौरान अजय चौटाला ने जनता से भारी संख्या में झज्जर रैली में पहुंचने की अपील की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजय चौटाला का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया.
इस दौरान अजय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 दिसंबर को हुड्डा को झज्जर में दिखाएंगे जजपा क्या है. उन्होंने कहा कि आज जजपा और बीजेपी दोनों की सरकार प्रदेश में लोगों के हितों के लिए काम कर रही है. युवाओं को प्रदेश में नौकरी में 75 प्रतिशत कोटा दिया गया है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने युवाओं को रोजगार देने का अपना वादा पूरा किया है.
ये भी पढ़ें- Farmer Protest: सरकार से बातचीत के लिए किसानों की पांच सदस्यीय कमेटी गठित, अगली बैठक 7 दिसंबर को
अजय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने अपने समय में नौकरियों को बेचने का काम किया. किसानों की जमीन को कौड़ियों के भाव खरीद कर बिल्डरों को बेचा. आज वो ईमानदारी की बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की कानून वापसी की मांग को पूरा करने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस अभी भी इसमें राजनीति की जमीन तलाश रही है. कांग्रेस सरकार में सिवाय घोटालों के कुछ नहीं हुआ. अजय चौटाला ने कहा कि आने वाले 9 दिसम्बर को झज्जर में होने वाली रैली विरोधियों के मुंह पर करारा तमाचा होगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app