फरीदाबाद: जिले में फिर से स्मॉग का कहर देखने को मिल है.जानकारी के अनुसार पिछले मंगलवार को फरीदाबाद की हवा सबसे प्रदूषित रही. वहीं गुरुवार को फरीदाबाद में एक्यूआई का स्तर 400 के पार पहुंच गया. इस वजह से गुरुवार सुबह से ही धुंध छाई रही और वाहन चलाने के दौरान चालकों को आंखों में जलन महसूस होती रही.
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने दी थी चेतावनी
फरीदाबाद में फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा की गुणवत्ता का इंडेक्स 400 से ऊपर पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी किए गए एयर बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को फरीदाबाद शहर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 406 दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 8 गुना ज्यादा खराब है. वहीं प्रदूषण बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन व एलर्जी की समस्या बढ़ने लगी है.
ये भी पढ़ें:भारत का वो शहर जहां हर घर में पैदा होता है बॉक्सर, पंच के पावर से बन गया देश का 'मिनी क्यूबा'
प्रदूषण रोकने के लिए टीम गठित
वही प्रदूषण विभाग के अधिकारी का कहना है कि विभाग तो अपना काम कर ही रहा है. इस बारे में लोगों का जागरूक होना भी बहुत जरूरी है तभी इस प्रदूषण की समस्या से निजात पाया जा सकता है. अधिकारी के मुताबिक प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उन्होंने जगह-जगह अपनी टीमें गठित की हुई हैं और नगर निगम की मदद से इस पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में सामान्य से 8 गुना ज्यादा प्रदूषण, आज सुबह 6 बजे तक 441 एक्यूआई दर्ज