ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ की डिंपल सोनी रंगभेद पर बनी फिल्म में निभा रही हैं अहम किरदार - काले चिट्टे रंग फिल्म फरीदाबाद

बल्लभगढ़ की रहने वाली अभिनेत्री डिंपल सोनी रंगभेद पर बनी फिल्म काले चिट्टे रंग में लीड रोल निभा रही हैं. डिंपल सोनी ने लोगों से अपील की है कि वो उनका सपोर्ट करें.

actress dimple soni is playing an important character in film on apartheid
अभिनेत्री डिंपल सोनी
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 8:24 PM IST

फरीदाबाद: 'काले चिट्टे रंग', रंगभेद पर बनी फिल्म यूटीवी सिनेप्लेक्स पर रिलीज हुई और जल्दी ही ये भारत में रिलीज हो जाएगी. फिल्म अब तक 71 देशों में देखी जा चुकी है और ये स्टैंडअलोन फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड 2021 के लिए भी चुनी गई है. ये कहना है फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस डिंपल सोनी का.

एक्ट्रेस डिंपल सोनी हरियाणा के बल्लभगढ़ की रहने वाली हैं. काले चिट्टे रंग उनकी पहली फिल्म है और वे कहती हैं कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी है. वे बहुत खुश हैं, क्योंकि उनकी फिल्म अवार्ड के लिए चुनी गई है.

बल्लभगढ़ की रहने वाली डिंपल सोनी रंगभेद पर बनी फिल्म में निभा रही हैं अहम किरदार

दो बहनों की कहानी है 'काले चिट्टे रंग'

डिंपल कहती हैं कि काले चिट्टे रंग सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक सामाजिक संदेश है. ये दो बहनों की कहानी है, जो रंगभेद को लेकर बनाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि बेशक आज हम चांद पर पहुंच गए हैं, लेकिन जब रंग की बात आती है तो हमारा समाज वहीं पुराने ढर्रे पर खड़ा हो जाता है.

हर रंग की अपनी है पहचान

डिंपल ने कहा कि मैं खुद एक सोशल वर्कर हूं और जब मुझे ये कहानी सुनाई गई तो मैंने कहा कि मुझे इसमें काली लड़की का किरदार करना हैं. क्योंकि ये मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण किरदार था. मैं खुद मानती हूं कि काले या गोरे रंग में कोई फर्क नहीं है. हर रंग की अपनी पहचान है और हर रंग का अपना महत्व है.

ये भी पढ़ें:7 महीने बाद खुल रहे सिनेमा हॉल, इन नियमों के साथ देखनी होगी फिल्म

माता-पिता ने हमेशा किया सपोर्ट

डिंपल ने कहा कि मैं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने मुंबई आई हूं, लेकिन ये नहीं सोचा था कि आते ही मुझे फिल्म मिल जाएगी और वो भी एक सामाजिक संदेश देती. मुझे मेरे भाई-बहन और माता-पिता का सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला है. उन्होंने मुझे हमेशा ही मोटिवेट किया.

ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा कोरोना का प्रभाव, ठीक होने में लगेगा वक्त- रजा मुराद

ये फिल्म मेरी लाइफ का टर्निंग प्वॉइंट है- डिंपल

डिंपल ने बताया कि उन्होंने कई सीरियल में काम किया है. कई वेब सीरीज भी की हैं, लेकिन ये फिल्म उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट है और इसके बाद उन्हें अच्छे बड़े काम मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं बस यही चाहती हूं कि लाइफ में कुछ ऐसा करूं, जिससे मेरे माता-पिता और देश का नाम रोशन हो.

ये भी पढ़ें:सिरसा पहुंचे पंजाबी फिल्म निर्देशक मनमोहन सिंह ने किसानों को दिया समर्थन

फरीदाबाद: 'काले चिट्टे रंग', रंगभेद पर बनी फिल्म यूटीवी सिनेप्लेक्स पर रिलीज हुई और जल्दी ही ये भारत में रिलीज हो जाएगी. फिल्म अब तक 71 देशों में देखी जा चुकी है और ये स्टैंडअलोन फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड 2021 के लिए भी चुनी गई है. ये कहना है फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस डिंपल सोनी का.

एक्ट्रेस डिंपल सोनी हरियाणा के बल्लभगढ़ की रहने वाली हैं. काले चिट्टे रंग उनकी पहली फिल्म है और वे कहती हैं कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी है. वे बहुत खुश हैं, क्योंकि उनकी फिल्म अवार्ड के लिए चुनी गई है.

बल्लभगढ़ की रहने वाली डिंपल सोनी रंगभेद पर बनी फिल्म में निभा रही हैं अहम किरदार

दो बहनों की कहानी है 'काले चिट्टे रंग'

डिंपल कहती हैं कि काले चिट्टे रंग सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक सामाजिक संदेश है. ये दो बहनों की कहानी है, जो रंगभेद को लेकर बनाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि बेशक आज हम चांद पर पहुंच गए हैं, लेकिन जब रंग की बात आती है तो हमारा समाज वहीं पुराने ढर्रे पर खड़ा हो जाता है.

हर रंग की अपनी है पहचान

डिंपल ने कहा कि मैं खुद एक सोशल वर्कर हूं और जब मुझे ये कहानी सुनाई गई तो मैंने कहा कि मुझे इसमें काली लड़की का किरदार करना हैं. क्योंकि ये मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण किरदार था. मैं खुद मानती हूं कि काले या गोरे रंग में कोई फर्क नहीं है. हर रंग की अपनी पहचान है और हर रंग का अपना महत्व है.

ये भी पढ़ें:7 महीने बाद खुल रहे सिनेमा हॉल, इन नियमों के साथ देखनी होगी फिल्म

माता-पिता ने हमेशा किया सपोर्ट

डिंपल ने कहा कि मैं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने मुंबई आई हूं, लेकिन ये नहीं सोचा था कि आते ही मुझे फिल्म मिल जाएगी और वो भी एक सामाजिक संदेश देती. मुझे मेरे भाई-बहन और माता-पिता का सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला है. उन्होंने मुझे हमेशा ही मोटिवेट किया.

ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा कोरोना का प्रभाव, ठीक होने में लगेगा वक्त- रजा मुराद

ये फिल्म मेरी लाइफ का टर्निंग प्वॉइंट है- डिंपल

डिंपल ने बताया कि उन्होंने कई सीरियल में काम किया है. कई वेब सीरीज भी की हैं, लेकिन ये फिल्म उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट है और इसके बाद उन्हें अच्छे बड़े काम मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं बस यही चाहती हूं कि लाइफ में कुछ ऐसा करूं, जिससे मेरे माता-पिता और देश का नाम रोशन हो.

ये भी पढ़ें:सिरसा पहुंचे पंजाबी फिल्म निर्देशक मनमोहन सिंह ने किसानों को दिया समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.