ETV Bharat / state

फरीदाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला मजदूर का शव, लोगों ने की रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग - फरीदाबाद में दुर्घटना

फरीदाबाद में शनिवार को हुई दुर्घटना में 29 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत (accident in faridabad) हो गई. मृतक मजदूरी पर जाने के लिए निकला था, इस दौरान हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

accident in faridabad
फरीदाबाद में मजदूर की दुर्घटना में दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 6:07 PM IST

फरीदाबाद: शहर के लक्कड़पुर रेलवे फाटक के पास 29 वर्षीय युवक की दुर्घटना में मौत हो गई. फरीदाबाद में दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फरीदाबाद भिजवाया है. मृतक तीन बच्चों का पिता था और मजदूरी पर जाने के लिए घर से निकला था. स्थानीय लोगों ने एक बार फिर प्रशासन से लक्कड़पुर रेलवे फाटक के पास फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की है, जिससे आए दिन होने वाले हादसों को टाला जा सके.

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुरेश है. सुरेश घर का सामान लेने के लिए निकला था, उसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. सुरेश के तीन बच्चे हैं और वह दिहाड़ी-मजदूरी करके अपने घर का पालन पोषण करता था. सुरेश रेलवे फाटक के पास बनी कॉलोनी में ही किराए पर रहता था. मकान मालिक दीपक ने बताया कि सुरेश मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

पढ़ें : भिवानी में पुलिस का विशेष सर्च अभियान, गैंगस्टर व उनके सहयोगियों के 37 ठिकानों पर दी दबिश

उसके परिवार में उसके पिता, छोटा भाई, बीवी और 3 बच्चे हैं. वह दुकान संभालने के लिए जा रहा था, इसी दौरान दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने कॉलोनी के पास ओवरब्रिज बनाने की मांग की है ताकि यहां होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके. क्योंकि यहां से निकलने वाले लोगों को रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक के पास औसतन हर तीन दिन में एक दुर्घटना हो जाती है.

पढ़ें : किन्नर का जेंडर चेंज कराकर UP के युवक ने की शादी, दहेज में मिली कार और कैश लेकर हुआ फरार, FIR दर्ज

गौरतलब है कि लक्कड़पुर रेलवे फाटक हमेशा बंद रहता है और यही वजह है कि यहां से लोग जान जोखिम में डालकर जाने को मजबूर है. बच्चे और बड़े सभी को इसी तरह रेलवे लाइन क्रॉस करके निकलना होता है. इस संबंध में स्थानीय लोग प्रशासन और स्थानीय नेताओं से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं कि यहां पर फुट ओवरब्रिज बनाया जाए लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

फरीदाबाद: शहर के लक्कड़पुर रेलवे फाटक के पास 29 वर्षीय युवक की दुर्घटना में मौत हो गई. फरीदाबाद में दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फरीदाबाद भिजवाया है. मृतक तीन बच्चों का पिता था और मजदूरी पर जाने के लिए घर से निकला था. स्थानीय लोगों ने एक बार फिर प्रशासन से लक्कड़पुर रेलवे फाटक के पास फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की है, जिससे आए दिन होने वाले हादसों को टाला जा सके.

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुरेश है. सुरेश घर का सामान लेने के लिए निकला था, उसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. सुरेश के तीन बच्चे हैं और वह दिहाड़ी-मजदूरी करके अपने घर का पालन पोषण करता था. सुरेश रेलवे फाटक के पास बनी कॉलोनी में ही किराए पर रहता था. मकान मालिक दीपक ने बताया कि सुरेश मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

पढ़ें : भिवानी में पुलिस का विशेष सर्च अभियान, गैंगस्टर व उनके सहयोगियों के 37 ठिकानों पर दी दबिश

उसके परिवार में उसके पिता, छोटा भाई, बीवी और 3 बच्चे हैं. वह दुकान संभालने के लिए जा रहा था, इसी दौरान दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने कॉलोनी के पास ओवरब्रिज बनाने की मांग की है ताकि यहां होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके. क्योंकि यहां से निकलने वाले लोगों को रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक के पास औसतन हर तीन दिन में एक दुर्घटना हो जाती है.

पढ़ें : किन्नर का जेंडर चेंज कराकर UP के युवक ने की शादी, दहेज में मिली कार और कैश लेकर हुआ फरार, FIR दर्ज

गौरतलब है कि लक्कड़पुर रेलवे फाटक हमेशा बंद रहता है और यही वजह है कि यहां से लोग जान जोखिम में डालकर जाने को मजबूर है. बच्चे और बड़े सभी को इसी तरह रेलवे लाइन क्रॉस करके निकलना होता है. इस संबंध में स्थानीय लोग प्रशासन और स्थानीय नेताओं से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं कि यहां पर फुट ओवरब्रिज बनाया जाए लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.