फरीदाबाद: हरियाणाम के फरीदाबाद में आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा (anurag dhanda in faridabad) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर निगम चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा, वहीं आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर कार्यकर्ता को गुरु ज्ञान भी दे दिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उत्साहित दिखे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अनुराग ढांडा ने बताया हम पूरी तरह से नगर निगम चुनाव (faridabad Municipal Corporation election) के लिए तैयार हैं और पार्टी चुनाव सिंबल पर ही चुनाव लड़ा जाएगा.
दिल्ली में हमने 15 साल की भ्रष्ट सरकार को एमसीडी से उखाड़ फेंका और अब फरीदाबाद की बारी है. फरीदाबाद की जनता बीजेपी सरकार से परेशान हो गई है. फरीदाबाद में झाड़ू चलेगी और यही वजह है कि कार्यकर्ताओं में भी जोश दिख रहा है. रोज आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है. अनुराग ढांडा ने आगे बताया कि जो लोग आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं टिकट के लालच में वह टिकट की उम्मीद ना करें क्योंकि हमारी पार्टी सर्वे के आधार पर ही टिकट देती है.
वहीं, खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में अनुराग ढांडा ने कहा बीजेपी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है, लेकिन प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है और एक मंत्री ने जो हरकत की है. मंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा (Anurag Dhanda on BJP in faridabad) देना चाहिए और राज्यपाल को सौंप कर स्वीकार किया जाना चाहिए न कि नौटंकी करना चाहिए. ढंडा ने कहा कि जो विभाग की जिम्मेदारी उन्होंने सीएम को सौंपा है, वह एक ड्रामा है. बीजेपी सरकार उसे बचाने की कोशिश कर रही है मुख्यमंत्री खुद लाचार हैं. वह छोटी-छोटी बातों को लेकर दिल्ली पहुंचते हैं ये भी फैसला नहीं ले सकते कि उनके मंत्री पर आरोप लगाया तो उनको वह बर्खास्त कर दे.
वहीं, अनुराग ढांडा ने बीजेपी कांग्रेस जेजेपी को भी आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि जेजेपी जिस तरह से सरकार में बैठी है. उन्होंने कुछ काम नहीं किया अभी चुनाव करवा ले तो जेजेपी की एक भी सीट नहीं आएगी. वहीं, बीजेपी ने जनता को लूटा है जनता बीजेपी से (Anurag Dhanda on BJP in faridabad) त्रस्त है. जनता समझ चुकी है कि बीजेपी इनका विकास नहीं कर सकती और यही वजह है कि आम आदमी पार्टी को लोग पसंद करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: खेल मंत्री प्रकरण पर बोले हरियाणा भाजपा अध्यक्ष, कहा- कमेटी और पुलिस जांच में जो भी दोषी हो, कार्रवाई होनी चाहिए
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जैसे काम किया उस तरह से कहीं भी कभी किसी सरकार ने नहीं किया 2 राज्यों में हमारी सरकार है. जनता ने हमें 2 राज्यों में गद्दी पर बिठाया है दोनों राज्यों में जनता के हित के लिए काम हो रहे हैं और फरीदाबाद में भी नगर निगम में अपना परचम लहराएंगे जो पुरानी पार्टी है. उनसे जनता परेशान हो चुकी है. जनता बदलाव चाहती है और यही वजह है कि बहुत ही जल्दी आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: रोहतकः भूपेंद्र हड्डा का सरकार पर निशाना, कहा- बेरोजगारी में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा हरियाणा