फरीदाबाद: हरियाणा में जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एसडीएम कार्यालय में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के नगर निगम चुनाव प्रभारी अशोक तंवर ने आम लोगों के राशन कार्ड बनवाने और बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि, बल्लभगढ़ की समस्या और पूरे फरीदाबाद में भ्रष्टाचार, लोगों का शाोषण और सड़कें टूटी हैं. चारों ओर गंदगी का आलम है. पूरी तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जिसके खिलाफ हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.
अशोक तंवर ने कहा कि, जब अधिकारियों ने सुना कि आम आदमी पार्टी से जुड़े लोग और जनता आ रही है तो वह मैदान छोड़कर भाग गए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि अधिकारी 11 से दोपहर 1 बजे तक बैठते हैं. लड़ाई लड़ने के लिए आम जनता भी तैयार हो रही है. अशोक तंवर ने कहा कि हमारी सभी मांगें जायज हैं जो सरकार को सुननी चाहिए.
गौरतलब है कि फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव नजदीक है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां जनता से जुड़े हुए मुद्दे को उठा रही है. आम आदमी पार्टी की बात करें तो लगातार आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. जो भी जनता से जुड़े मुद्दे होते हैं, उसको लेकर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रोटेस्ट कर रही है.
बीते दिनों आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को लेकर भी इसके अलावा राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी इन दिनों प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सुशील गुप्ता ने बताया कि एक-एक मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और जो भ्रष्ट सरकार है. उसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे और इसी कड़ी में आज बल्लभगढ़ में आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में फेल हुई डबल इंजन की सरकार, बीजेपी राज में 41CM भी नहीं हुआ मेट्रो विस्तार- दीपेंद्र हुड्डा