ETV Bharat / state

फरीदाबाद: दो प्रेमियों ने किया प्रेमिका का कत्ल, सूटकेस में भरकर शव को ठिकाने लगाया - क्राइम

फरीदाबाद के सूरजकुण्ड की डेथ वैली में सूटकेस में एक युवती का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद छानबीन कर रही पुलिस ने हत्या के आरोप में युवती के दो प्रेमियों सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 3:04 PM IST

फरीदाबाद: हाल ही में फरीदाबाद के सूरजकुण्ड के डेथ वैली में एक सूटकेस में एक युवती का शव मिला है. साथ ही पानी में भी एक युवक का तैरता हुआ शव भी मिला है. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि महिला को उसी के प्रेमी और एक्स प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गला दबाकर मारा है और शव को सूटकेस में बंद कर डेथ वैली में फेंक दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

आखिर दो प्रेमियों ने क्यों किया प्रेमिका का कत्ल?

सुरजीत और विमल दोनों मृतक मनीषा के प्रेमी थे. विमल मनीषा का पहला प्रेमी था. लेकिन कुछ दिन बाद रुपयों को लेकर विमल और मनीषा के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद मनीषा और विमल की दोस्ती टूट गई. लेकिन इसी बीच मनीषा की दोस्ती सुरजीत से हो गई. जिसके बाद काफी समय तक दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा. लेकिन इसी दौरान सुरजीत की शादी उसके परिजनों ने कहीं ओर तय कर दी.

जैसे ही मनीषा को सुरजीत की शादी कहीं ओर तय होने का पता चला मनीषा ने सुरजीत की शादी का विरोध करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं मनीषा ने अपने और सुरजीत के संबंधों के बारे में लड़की वालों के घर फोन कर सब कुछ बता दिया. जिसके बाद सुरजीत की शादी टूट गई.

मनीषा की पहले से ही विमल से पैसे को लेकर झगड़ा हो गया था और आए दिन विमल मनीषा से रुपये की मांग करता था. एक दिन विमल ने मनीषा के घर जाकर उसके माता-पिता को भी भला बुरा कहा. मनीषा के दोनों प्रेमियों ने साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रची और अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले मनीषा का गला दबाया उसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके शव को बैग में डालकर ओल्ड सूरजकुंड स्थित डेथ वैली झील में फेंक आए.

पुलिस के मुताबिक मनीषा के हाथ पर लिखे नाम से ही पुलिस उसके परिजन तक पहुंच पाई और पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस गिरफ्त में आने के बाद दोनों प्रेमियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.

फरीदाबाद: हाल ही में फरीदाबाद के सूरजकुण्ड के डेथ वैली में एक सूटकेस में एक युवती का शव मिला है. साथ ही पानी में भी एक युवक का तैरता हुआ शव भी मिला है. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि महिला को उसी के प्रेमी और एक्स प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गला दबाकर मारा है और शव को सूटकेस में बंद कर डेथ वैली में फेंक दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

आखिर दो प्रेमियों ने क्यों किया प्रेमिका का कत्ल?

सुरजीत और विमल दोनों मृतक मनीषा के प्रेमी थे. विमल मनीषा का पहला प्रेमी था. लेकिन कुछ दिन बाद रुपयों को लेकर विमल और मनीषा के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद मनीषा और विमल की दोस्ती टूट गई. लेकिन इसी बीच मनीषा की दोस्ती सुरजीत से हो गई. जिसके बाद काफी समय तक दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा. लेकिन इसी दौरान सुरजीत की शादी उसके परिजनों ने कहीं ओर तय कर दी.

जैसे ही मनीषा को सुरजीत की शादी कहीं ओर तय होने का पता चला मनीषा ने सुरजीत की शादी का विरोध करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं मनीषा ने अपने और सुरजीत के संबंधों के बारे में लड़की वालों के घर फोन कर सब कुछ बता दिया. जिसके बाद सुरजीत की शादी टूट गई.

मनीषा की पहले से ही विमल से पैसे को लेकर झगड़ा हो गया था और आए दिन विमल मनीषा से रुपये की मांग करता था. एक दिन विमल ने मनीषा के घर जाकर उसके माता-पिता को भी भला बुरा कहा. मनीषा के दोनों प्रेमियों ने साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रची और अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले मनीषा का गला दबाया उसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके शव को बैग में डालकर ओल्ड सूरजकुंड स्थित डेथ वैली झील में फेंक आए.

पुलिस के मुताबिक मनीषा के हाथ पर लिखे नाम से ही पुलिस उसके परिजन तक पहुंच पाई और पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस गिरफ्त में आने के बाद दोनों प्रेमियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.

hr_fbd_youvti murder khulasa_2019_7203403_
file ..1.2...by link



एंकर-: हाल ही में फरीदाबाद के सूरजकुण्ड स्थित डैथ वैली में एक सूटकेश में एक युवती की और पानी मे एक युवक की तैरती हुई लाश मिली थी जिसमे महिला के बारे में फरीदाबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि उसी के प्रेमी और एक्स प्रेमी ने अपने और दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को सूटकेस में बंद कर डेथ वैली झील में फेंक दिया था फिलहाल पुलिस चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेस कर रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी।

वीओ-: पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह वही दोनो प्रेमी और एक्स पर भी हैं जिन्होंने अपनी ही प्रेमिका को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया । गौरतलब है कि सुरजीत और विमल दोनों मृतक मनीषा के प्रेमी थे विमल मनीषा का पहला प्रेमी था लेकिन कुछ दिन बाद उनकी रुपयों को लेकर बिगड़ गई और मनीषा से सुरजीत ने फ्रेंडशिप कर ले जिसके बाद दोनों में काफी दिन था प्रेम प्रसंग चला लेकिन इसी दौरान सुरजीत की शादी कहीं और तय हो गई जिसका मनीषा को पता चल गया फिर क्या था मनीषा ने उसकी शादी का विरोध किया और लड़की वालों को फोन कर अपने और सुरजीत के संबंधों के बारे में सब कुछ बता दिया जिससे सुरजीत की शादी होते - होते टूट गई । वहीं दूसरी ओर पहले प्रेमी विमल से मनीषा का पैसों को लेकर लेन-देन था विमल ने मनीषा से ₹10000 उधार लिए हुए थे और मनीषा आये दिन रुपयों की मांग किया करती थी और रुपए ना देने पर मनीषा ने विमल के माता-पिता को भी बुरी भली सुना दी थी जिसके चलते विमल भी मनीषा से रंजिश पाले हुए था । वहीं दूसरी ओर सुरजीत भी अपनी शादी टूटने से मनीषा से बदला लेना चाहता था जिसके चलते दोनों प्रेमियों ने मिलकर एक प्लान बनाया और मनीषा को ठिकाने लगाने की नियत से अपने दो और दोस्तों को शामिल किया और पहुंच गए मनीषा के घर जहां पर उन्होंने पहले मनीषा का गला दबाया और से मौत के घाट उतार दिया फिर शव को ठिकाने लगाने की नियत से एक बैग ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट से खरीदा जिसमें उसके शव को पैक किया और बाइक पर रखकर सूरजकुंड स्थित डेथ वैली झील में फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस के मुताबिक है मनीषा के हाथ पर लिखे नाम से ही पुलिस उसके परिजन तक पहुंच पाई और पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही दूसरी ओर पुलिस गिरफ्त में आने के बाद दोनों प्रेमी सुरजीत और विमल अपना जुर्म कबूल रहे हैं। सुरजीत ने बताया कि मनीषा ने उसकी शादी होते हो तो तुड़वा दी थी जिससे वह काफी नाराज था दूसरी और विमल भी इसलिए नाराज था कि मनीषा आए दिन उससे रुपए को लेकर झगड़ा करती रहती थी और तो और उसने इन पैसों के लिए उसके माता-पिता को भी बुरा भला कहा था जिसके चलते दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस के मुताबिक डेथ वैली में एक युवक की तैरती लाश की सूचना मिली थी इसके बाद मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पानी में तैरता एक बैग देखा जिसमें एक युवती का शव था जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में रखवा दिया और मामले की जांच की तो पता चला कि मृतका के हाथ पर मनीषा लिखा हुआ है जिसके बाद पुलिस अपने खास सूत्रों के से मिली जानकारी है के चलते मनीषा के माता पिता पर पहुंची और पूरे मामले का खुलासा हुआ इसमें हत्या के आरोप में पुलिस ने मनीषा के प्रेमी और एक्स प्रेमी सहित उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं पानी में तैरते युवक के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा की युवक ने आत्महत्या की थी या उसका मर्डर शव पानी फैंका गया था।


बाईट-:अनिल,   एसीपी क्राइम ब्रांच।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.