फरीदाबाद: उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 1027 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 140 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बचे 887 लोग अंडर सर्विलांस हैं.
उन्होंने बताया कि कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1021 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 136 लोगों के सेंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 86 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और अभी 44 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी है.
फरीदाबाद में सामने आए 6 पॉजिटिव केस
उन्होंने बताया कि अब तक 6 लोगों के सेंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से ठीक होने के बाद एक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है और पांच अस्पताल में दाखिल हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में 34 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संदिग्ध व कंफर्म मामलों के परिवहन के लिए सभी सुविधाओं से युक्त दो एम्बुलेंस तैयार की गई हैं. जिला स्तर पर सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ः रात में ड्यूटी और दिन गरीबों को खाना, ऐसे सेवा में लगे हैं इंस्पेक्टर रामदयाल
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए. उन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों के लिए सभी से अलग रहना है और किसी से भी स्पर्श करने से बचना है, भले ही उसमें कोई लक्षण न हों.