ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 7 साल की बच्ची से रेप: पड़ोस में रहने वाले नाबालिग पर आरोप, आरोपी गिरफ्तार - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

फरीदाबाद में सात साल की मासूम से रेप की खबर सामने आई है. रेप का आरोप पड़ोस में रही रहने वाले 17 साल के बच्चे पर लगा है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

faridabad sector 58 police station
faridabad sector 58 police station
author img

By

Published : May 24, 2023, 1:39 PM IST

फरीदाबाद: सेक्टर 58 थाना इलाके में सात साल की बच्ची से रेप की वारदात सामने आई है. पड़ोस में रहने वाले 17 साल के बच्चे पर रेप का आरोप लगा है. खबर है कि 17 साल के बच्चे ने 7 साल की मासूम से चाकू की नोक पर रेप किया और फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जांच अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि उन्हें सोमवार देर रात शिकायत मिली थी. जिसमें परिजनों ने कहा कि सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब बच्ची घर पर अकेली थी. इस दौरान पड़ोस का रहने वाला 17 साल का बच्चा घर आया और बच्ची को चाकू की नोक पर डराकर उससे रेप किया. इसके बाद आरोपी बच्ची को ये कहकर फरार हो गया कि अगर उसने किसी को बताया वो उसे जान से मार देगा. घटना के समय बच्ची घर पर अकेली थी.

उसके माता-पिता काम से बाहर गए थे. जब बच्ची के माता-पिता देर शाम घर लौटे, तो उन्होंने बच्ची की हालत बिगड़ती मिली. जिसके बाद उन्होंने बच्ची से पूछा तो घबराने की वजह से बच्ची ने अपने माता-पिता को साफ-साफ कुछ नहीं बताया. जब उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो बच्ची ने माता-पिता से पेट दर्द की शिकायत की. जिसके बाद पीड़िता के माता पिता उसे फरीदाबाद बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Haryana Crime News: पुरानी रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी भिड़ंत, एक महिला समेत 6 लोग घायल

जहां बच्ची ने डॉक्टरों को पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक है. जिसका फरीदाबाद बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने अब पीड़ित बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फरीदाबाद: सेक्टर 58 थाना इलाके में सात साल की बच्ची से रेप की वारदात सामने आई है. पड़ोस में रहने वाले 17 साल के बच्चे पर रेप का आरोप लगा है. खबर है कि 17 साल के बच्चे ने 7 साल की मासूम से चाकू की नोक पर रेप किया और फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जांच अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि उन्हें सोमवार देर रात शिकायत मिली थी. जिसमें परिजनों ने कहा कि सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब बच्ची घर पर अकेली थी. इस दौरान पड़ोस का रहने वाला 17 साल का बच्चा घर आया और बच्ची को चाकू की नोक पर डराकर उससे रेप किया. इसके बाद आरोपी बच्ची को ये कहकर फरार हो गया कि अगर उसने किसी को बताया वो उसे जान से मार देगा. घटना के समय बच्ची घर पर अकेली थी.

उसके माता-पिता काम से बाहर गए थे. जब बच्ची के माता-पिता देर शाम घर लौटे, तो उन्होंने बच्ची की हालत बिगड़ती मिली. जिसके बाद उन्होंने बच्ची से पूछा तो घबराने की वजह से बच्ची ने अपने माता-पिता को साफ-साफ कुछ नहीं बताया. जब उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो बच्ची ने माता-पिता से पेट दर्द की शिकायत की. जिसके बाद पीड़िता के माता पिता उसे फरीदाबाद बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Haryana Crime News: पुरानी रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी भिड़ंत, एक महिला समेत 6 लोग घायल

जहां बच्ची ने डॉक्टरों को पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक है. जिसका फरीदाबाद बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने अब पीड़ित बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.