फरीदाबाद: दिल्ली से सटे इलाकों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निजी अस्पतालों में भी 50% बेड मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं. फरीदाबाद एनसीआर में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं.
मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड आरक्षित
ऐसे में फरीदाबाद प्रशासन चिंतित है और स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ी हुई है. उपायुक्त ने बताया कि पहले निजी अस्तपालों में कोरोना मरीजों को लिए 25% बेड आरक्षित किए गए थे, लेकिन अब के हालात को देखते हुए इनकी संख्या 50 प्रतिशत कर दी गई है.
'यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है'
कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने दिल्ली-नोएडा की तरफ से फरीदाबाद आने वाले वाहन चालकों और यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी है. जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि जो भी कोई वाहन चालक या यात्री दिल्ली की तरफ से फरीदाबाद प्रवेश कर रहा है और उसकी तबीयत खराब है या फिर उसको इस वायरस का कोई भी सिमटम हैं तो वो बॉर्डर पर ही अपनी चेकिंग करा सकता है.
ये भी पढ़ें- अस्पताल में वेंटिलेटर होने के बाद भी कोरोना मरीजों का नहीं हो रहा इलाज, ये है कारण
उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन हर किसी को रोककर उसका टेस्ट करेगा ऐसा संभव नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस भी किसी में कोरोना के सिमटम्स हैं या फिर उसकी हालत खराब है. वो अपना टेस्ट खुद करवा सकता है. ये टेस्ट निशुल्क रहेगा.