फरीदाबाद: सड़कों पर बिना हेलमेट के सफर करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. लोग टू व्हीलर वाहनों पर बिना हेलमेट लगाए सफर करते हैं. जिससे की सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2023 से लेकर जुलाई 2023 तक अकेले फरीदाबाद में हेलमेट नहीं लगाने की वजह से 40 टू व्हीलर चालकों की जान गई है.
लोगों की लापरवाही की वजह से आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक उनकी तरफ से लोगों को रोजाना जागरूक किया जा रहा है कि टू व्हीलर वाहन चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जिले में मुख्य चौकों पर 800 सीसीटीवी लगाए गए हैं. कैमरे की मदद से भी चालान काटे जा रहे हैं, लेकिन अभी भी जिले में टू व्हीलर वाहन चालक होकर बिना हेलमेट के सड़कों पर निकल जाते हैं.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर दर्पण कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से रोजाना 500 के करीब चालान किए जा रहे हैं. जिसमें 100 के करीब चालान बिना हेलमेट के किए जा रहे हैं. दर्पण कुमार ने अपने लोगों से अपील भी की है कि वो जब भी टू व्हीलर से घर से बाहर निकले तो हेलमेट लगाकर निकले. हेलमेट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. सब इंस्पेक्टर जय भगवान ने बताया कि जो बिना हेलमेट के टू व्हीलर चालक होते हैं, उनके हम रोजाना चालान करते हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से फरीदाबाद वाहनों को टक्कर मारता आया नशे में धुत युवक, पुलिस को देख किया हंगामा
इसके अलावा भी कई तरह के चालान किए जाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा टू व्हीलर चालक बिना हेलमेट के सड़कों पर नजर आते हैं. उनका चालान विशेष तौर पर किया जाता है. गौरतलब है कि अब ट्रैफिक पुलिस और सख्ती के साथ टू व्हीलर चालकों से निपटने की तैयारी में है और यही वजह है कि सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाई जा रही है. वहीं हाईटेक तरीकों से भी वाहनों पर नजर रखने की ट्रैफिक पुलिस की तैयारी है, ताकि सड़क हादसों में हो रही टू व्हीलर चालकों की मौतों को कम किया जा सके.