फरीदाबाद: फरीदाबाद से लेकर सीकरी बॉर्डर तक अब सफर सीसीटीवी कैमरा में कैद होगा. दरअसल, नेशनल हाईवे नंबर-19 का फरीदाबाद से जो हिस्सा गुजर रहा है उसको सुरक्षित बनाने के लिए 23 अलग-अलग स्थानों पर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरों की मदद से जहां सफर सुरक्षित होगा वहीं अपराध पर भी अंकुश लगेगा.
फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रोजेक्ट के तहत पूरे फरीदाबाद में विभिन्न सड़कों पर 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. जिनमें से 600 के करीब सीसीटीवी कैमरे विभिन्न सड़क में चौक पर लगाए जा चुके हैं. अब नेशनल हाईवे नंबर-19 पर कैमरे लगाने की बारी है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से कैमरे लगाने की इजाजत भी दी जा चुकी है. बदरपुर बॉर्डर से लेकर सीकरी बॉर्डर तक ये कैमरे लगाए जाएंगे. स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी से पिछले साल जुलाई में बैठक कर कैमरा लगाने की इजाजत मांगी थी.
कहां-कहां लगेंगे कैमरे?
फरीदाबाद के अजरौंदा चौक, क्रॉसिंग पॉइंट 12-15, राजीव चौक, फ्लाईओवर क्रॉसिंग, दिल्ली मथुरा रोड फरीदाबाद, एनएचपीसी चौक, क्रॉसिंग बल्लभगढ़, मेवला महाराजपुर एनएच-2, मेन हाईवे एनएच-44, बाइपास रोड बदरपुर, एनएच-44 बाइपास रोड बल्लभगढ़, जेसीबी चौक, जीटी रोड, मुझेसर रोड, बाइपास रोड, बदरपुर बॉर्डर, मेवला महाराजपुर अंडरपास, एनएचपीसी अंडरपास, इंदिरा कॉलोनी चौक, गुर्जर चौक, दिल्ली बाईपास रोड, बदरपुर बॉर्डर अपर लाइन, बदरपुर बॉर्डर लोअर लाइन, जाजरू पर कैमरे लगाए जाएंगे.
ये भी पढे़ं- अगर मौका मिला तो हरियाणा में सरकार बनाएगी कांग्रेस- सैलजा