फरीदाबाद: थाना एसजीएम नगर प्रबंधक की पुलिस चौकी नम्बर-3 टीम ने अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादयान के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विनीत कुमार, अक्षय और सचिन का नाम शामिल है. आरोपी विनीत कुमार उत्तर प्रदेश के गांव लाखनौरे का रहने वाला जो फिलहाल फरीदाबाद के दयालबाग में रहता है. आरोपी अक्षय रोहतक जिले के गांव खरक जाटान का रहने वाला है जो फिलहाल दिल्ली के अमन विहार रोहिणी में रहता है. वहीं, आरोपी सचिन रोहतक जिले के गांव मायना का रहने वाला है जो फिलहला दिल्ली के विकासपुरी में रहता है. आरोपी विनीत कुमार और अक्षय अध्यापक हैं. आरोपी विनीत अपने साथी के साथ दिल्ली किसी शादी के प्रोग्राम में से फरीदाबाद आ रहे थे. रास्ते में करीब 2.00 बजे एक्सीडेंट हो गया था.
विनीत कुमार और योगेंद्र इलाज के लिए करीब 2.30 बजे बीके अस्पताल आए. अस्पताल में नाइट शिफ्ट में डॉक्टर रामनिवास की ड्यूटी थी. डॉक्टर के अनुसार फर्स्ट एड का इलाज दिया गया, लेकिन योगेंद्र को देखकर विनीत ने और इलाज की बात कही. जिसके चलते आरोपी विनीत और डॉक्टर के बीच कहा-सुनी हो गई. आरोपी विनित ने अपने अन्य साथी अक्षय और सचिन को फोन कर बुला लिया था. आरोपियों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए.
आरोपियों के खिलाफ डॉक्टर ने पुलिस चौकी नम्बर-3 में शिकायत दी दर्ज करा दिया. जिसपर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डलकर जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान की गई. पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को एस्कॉर्ट अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. घायल योगेंद्र का अभी एस्कॉर्ट अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, पीजीआई गेट पर छोड़कर भागे अज्ञात स्कॉर्पियो सवार