फरीदाबाद: पुलिस ने दो शातिर चोरों को (2 thieves arrested in Faridabad) गिरफ्तार किया है. पुलिस ने (Crime Branch Uncha) इनके पास से एक देसी कट्टा व 1 चाकू (illegal weapons) जब्त किया है. दोनों शातिर बदमाश हैं और पिछले 10 वर्षों से चोरी की वारदात कर रहे थे. इनके खिलाफ पूर्व में भी चोरी के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी दिन में रेकी करते थे और रात में मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 2 बाइक (2 stolen bikes recovered ) और 19 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.
फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जसवंत व रामू पलवल जिले के जेबाबाद गांव के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी शातिर चोर हैं, जो रात के समय मकान और दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अवैध हथियार सहित धर दबोचा.
पढ़ें: पानीपत में करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, गली में खेलते समय हुआ हादसा
आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा और चाकू बरामद किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई. पुलिस रिमांड के दौरान सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर चोर हैं. आरोपी पिछले करीब 10 वर्षों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
पढ़ें: रेवाड़ी में पेट्रोल पंप पर लूट, 20 मिनट के अंदर चार पंपों को बदमाशों ने बनाया निशाना
आरोपी दिन में गलियों में घूमकर रेकी करते और रात में मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद, मेवात, पलवल तथा गुरुग्राम में चोरी की धाराओं के तहत 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 बाइक और 19 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.