ETV Bharat / state

फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग ने रेड मारकर 2 फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, विदेशियों से ठगी का आरोप

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 7:49 PM IST

सीएम फ्लाइंग दस्ते ने ऐसे 2 फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो विदेशियों को कॉल कर अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाते थे.

Faridabad CM Flying Red
Faridabad CM Flying Red

फरीदाबाद: जिले में फ्रॉड करने वाले लोगों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग(CM Flying) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि सीएम फ्लाइंग दस्ते ने दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़(Fake call center busted) किया है. सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर रेड मारी.

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग ने मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों कॉल सेंटर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में ले लिए हैं. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम की पुलिस और फरीदाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी इन कॉल सेंटरों भंडाफोड़ किया है. ये विदेशों में रह रहे लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे थे. मुख्य रूप से ये लोग अमेरिकी मूल के लोगों के साथ ठगी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ऑर्डर करके फंस गई इस बड़ी यूनिवर्सिटी की महिला कर्मचारी, 85 हजार की पड़ गई बोतल

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग अपनी कॉलिंग टीम के साथ मिलकर IVR के माध्यम से कस्टमर को वॉइस मेल भेज कर अपने पास कॉल करवा देते और उनसे सोशल सिक्योरिटी नंबर के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. गिफ्ट कार्ड से धनराशि प्राप्त करके फर्जीवाड़े को अंजाम देते हैं.

ये लोग एसआरएस टावर ऑफिस नंबर 711, सेक्टर 31 फरीदाबादें में अवैध तरीके से कॉल सेंटर चला रहे थे. छापे के दौरान पुलिस को वहां पर 10 लड़के और 6 लड़कियां कंप्यूटर के माध्यम से कॉलिंग करते हुए पाए गए. पुलिस ने जब कॉल सेंटर मालिक से सम्बन्धित जरूरी कागजात, कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि की जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई कागजात पेश किए.

ये भी पढ़ें: न ओटीपी मांगा, न फोन किया, 45 लोगों के खाते से ये जुगाड़ लगाकर निकाल लिए 35 लाख रुपये

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी कॉल सेंटर मालिक ने 30 हजार रुपये प्रति महीने के किराए के हिसाब ये फ्लोर लिया हुआ था. मार्च 2021 से ये कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे इसलिए कॉल सेंटर चला रहे थे. पुलिस ने यहां से बड़ी संख्या में लैपटाप, कंप्यूटर, फोन आदि बरामद किए हैं. पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

फरीदाबाद: जिले में फ्रॉड करने वाले लोगों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग(CM Flying) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि सीएम फ्लाइंग दस्ते ने दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़(Fake call center busted) किया है. सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर रेड मारी.

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग ने मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों कॉल सेंटर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में ले लिए हैं. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम की पुलिस और फरीदाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी इन कॉल सेंटरों भंडाफोड़ किया है. ये विदेशों में रह रहे लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे थे. मुख्य रूप से ये लोग अमेरिकी मूल के लोगों के साथ ठगी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ऑर्डर करके फंस गई इस बड़ी यूनिवर्सिटी की महिला कर्मचारी, 85 हजार की पड़ गई बोतल

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग अपनी कॉलिंग टीम के साथ मिलकर IVR के माध्यम से कस्टमर को वॉइस मेल भेज कर अपने पास कॉल करवा देते और उनसे सोशल सिक्योरिटी नंबर के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. गिफ्ट कार्ड से धनराशि प्राप्त करके फर्जीवाड़े को अंजाम देते हैं.

ये लोग एसआरएस टावर ऑफिस नंबर 711, सेक्टर 31 फरीदाबादें में अवैध तरीके से कॉल सेंटर चला रहे थे. छापे के दौरान पुलिस को वहां पर 10 लड़के और 6 लड़कियां कंप्यूटर के माध्यम से कॉलिंग करते हुए पाए गए. पुलिस ने जब कॉल सेंटर मालिक से सम्बन्धित जरूरी कागजात, कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि की जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई कागजात पेश किए.

ये भी पढ़ें: न ओटीपी मांगा, न फोन किया, 45 लोगों के खाते से ये जुगाड़ लगाकर निकाल लिए 35 लाख रुपये

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी कॉल सेंटर मालिक ने 30 हजार रुपये प्रति महीने के किराए के हिसाब ये फ्लोर लिया हुआ था. मार्च 2021 से ये कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे इसलिए कॉल सेंटर चला रहे थे. पुलिस ने यहां से बड़ी संख्या में लैपटाप, कंप्यूटर, फोन आदि बरामद किए हैं. पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

Last Updated : Jun 11, 2021, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.