ETV Bharat / state

नशापूर्ति के लिए बने अपराधी! फरीदाबाद में अवैध हथियार के साथ 2 गिरफ्तार, 59 हजार रुपये भी बरामद - Faridabad Crime Branch Team

फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के लिए लगातार दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर की टीम ने अवैध हथियार सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के मामले का भी खुलासा किया है. दोनों आरोपियों से 59,000 रुपये भी बरामद किए गए हैं. (Illegal weapon in Faridabad)

illegal weapon in Faridabad
फरीदाबाद में अवैध हथियार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 23, 2023, 3:52 PM IST

फरीदाबाद: शहर में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम इन दिनों अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ में चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है. दोनों आरोपियों से चोरी के 6 मामले सुलझाते हुए 59,000 नगद रुपये बरामद किए गए हैं.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम हाक्म और रितिक है. आरोपी हाक्म फतेहपुर तगा गांव का रहने वाला है वहीं, दूसरा आरोपी रितिक बल्लभगढ़ का रहने वाला है. दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सेक्टर-12 एक्साइज ऑफिस के पास घूम रहा है. तभी, क्राइम ब्रांच की टीम ने वह पहुंच कर हुक्म को धर दबोचा. आरोपी की तलाशी लेने पर उससे एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. जिसका लाइसेंस उसके पास नहीं था.

वहीं, क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी से जब पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह देसी कट्टा अपने दोस्त रितिक से लेकर आया था. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी हाक्म को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ थाना सेंट्रल में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी रितिक ने बताया कि देसी कट्टे को किसी अनजान व्यक्ति से 3 हजार में लेकर आया था. दोनों आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों सेंट्रल और सेक्टर-31 के चोरी के 6 मामलों के भी खुलासा किए हैं. आरोपियों ने 4 ऑडी गाड़ी के साइड शीशा, पानी की मोटर और इको गाड़ी के साइलेंसर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपियों ने ऑडी गाड़ी के साइड शीशे को 43,000 रुपये में, पानी की मोटर में 6 हजार में वहीं साइलेंसर 10 हजार रुपये में बेचा था. इन बेचे गए सामान का पैसा भी आरोपियों से बरामद कर लिया गया है. बता दें दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं. नशे की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी रितिक पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में पेट्रोल पंप लूट गिरोह का पर्दाफाश, अवैध हथियार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: शहर में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम इन दिनों अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ में चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है. दोनों आरोपियों से चोरी के 6 मामले सुलझाते हुए 59,000 नगद रुपये बरामद किए गए हैं.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम हाक्म और रितिक है. आरोपी हाक्म फतेहपुर तगा गांव का रहने वाला है वहीं, दूसरा आरोपी रितिक बल्लभगढ़ का रहने वाला है. दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सेक्टर-12 एक्साइज ऑफिस के पास घूम रहा है. तभी, क्राइम ब्रांच की टीम ने वह पहुंच कर हुक्म को धर दबोचा. आरोपी की तलाशी लेने पर उससे एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. जिसका लाइसेंस उसके पास नहीं था.

वहीं, क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी से जब पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह देसी कट्टा अपने दोस्त रितिक से लेकर आया था. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी हाक्म को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ थाना सेंट्रल में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी रितिक ने बताया कि देसी कट्टे को किसी अनजान व्यक्ति से 3 हजार में लेकर आया था. दोनों आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों सेंट्रल और सेक्टर-31 के चोरी के 6 मामलों के भी खुलासा किए हैं. आरोपियों ने 4 ऑडी गाड़ी के साइड शीशा, पानी की मोटर और इको गाड़ी के साइलेंसर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपियों ने ऑडी गाड़ी के साइड शीशे को 43,000 रुपये में, पानी की मोटर में 6 हजार में वहीं साइलेंसर 10 हजार रुपये में बेचा था. इन बेचे गए सामान का पैसा भी आरोपियों से बरामद कर लिया गया है. बता दें दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं. नशे की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी रितिक पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में पेट्रोल पंप लूट गिरोह का पर्दाफाश, अवैध हथियार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.