फरीदाबाद: फरीदाबाद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद से कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. इन 6 नए कोरोना मरीजों में एक 14 साल का बच्चा भी शामिल है.
फरीदाबाद में अब तक 5375 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 1518 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 3855 लोग अंडर सर्विलांस पर हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 5291 होम आइसोलेशन पर हैं. अभीतक 4511 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 3915 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 512 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
सामने आए 6 नए मरीजों के बाद फरीदाबाद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 84 हो गई है. जिनमें से 35 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और ठीक होने के बाद 45 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अभीतक 2 मरीजों की मौत भी कोरोना से फरीदाबाद में हो चुकी है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में आज सुबह तक सामने आए 10 नए मामले, कोरोना एक्टिव केस हुए 337
फरीदाबाद में लागतार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए बेहद चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि लॉकडाउन के तीसरे चरण में कंपनियों और बाजार खोलने की छूट दी गई है. ऐसे में फरीदाबाद में कोरोना के और केस सामने आने का खतरा बना हुआ है.