ETV Bharat / state

क्या बीजेपी नेता को अवैध तरीके से बांटे गए ऑक्सीजन सिलेंडर, कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप

author img

By

Published : May 4, 2021, 10:55 AM IST

फरीदाबाद में ऑक्सीजन को लेकर एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं. नीरज शर्मा का आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर 13 सिलेंडर भाजपा नेता को दे दिए.

13-oxygen-cylinders-delivered-to-bjp-leaders-house-neeraj-sharma-congress-mla
बीजेपी नेता के घर पहुंचाए गए 13 ऑक्सीजन सिलेंडर- नीरज शर्मा,कांग्रेस विधायक

फरीदाबाद: एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडरों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नीरज शर्मा का आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर 13 सिलेंडर भाजपा नेता को दे दिए गए. जबकि एक-एक सिलेंडर के लिए लोग तरस रहे हैं.

बता दें कि कांग्रेस विधायक ने ऑक्सीजन सिलेंडरों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा है. विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि आज लोग देश-प्रदेश में कोरोना की महामारी से जूझ रहे हैं. विधायक ने कहा कि फरीदाबाद में लोग ऑक्सीजन गैस की कमी के कारण रात-रात भर गैस के प्लांटों पर खड़े होकर गैस लेकर आ रहे हैं. जिससे कि वे अपने मरीज की जान बचा सकें.

क्या बीजेपी नेता को अवैध तरीके से बांटे गए ऑक्सीजन सिलेंडर

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सत्ता पक्ष के विधायक के कहने पर पार्टी संगठन के नेता को सिलेंडर देना बिल्कुल गलत है. नीरज शर्मा ने कहा कि इस आपदा के समय में सभी व्यक्ति समान हैं. सिलेंडर सिर्फ पीड़ित व्यक्ति को ही दिए जाएं. सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा इस तरह आपदा के समय आम लोगों की जरूरत को भी ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब मरीज के परिजन खुद खरीद सकेंगे ऑक्सीजन, जानिए कैसे मिलेगा सिलेंडर

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा इस तरह के मामलों के दोषी नेताओं, अधिकारियों और संगठन के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए. इस मामले की सीबीआई जांच की जाए. यह वक्त आपदा का है और हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पानीपत से कच्चा माल नहीं मिलने की वजह से दिल्ली के इस ऑक्सीजन प्लांट में बंद हुआ उत्पादन

फरीदाबाद: एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडरों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नीरज शर्मा का आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर 13 सिलेंडर भाजपा नेता को दे दिए गए. जबकि एक-एक सिलेंडर के लिए लोग तरस रहे हैं.

बता दें कि कांग्रेस विधायक ने ऑक्सीजन सिलेंडरों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा है. विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि आज लोग देश-प्रदेश में कोरोना की महामारी से जूझ रहे हैं. विधायक ने कहा कि फरीदाबाद में लोग ऑक्सीजन गैस की कमी के कारण रात-रात भर गैस के प्लांटों पर खड़े होकर गैस लेकर आ रहे हैं. जिससे कि वे अपने मरीज की जान बचा सकें.

क्या बीजेपी नेता को अवैध तरीके से बांटे गए ऑक्सीजन सिलेंडर

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सत्ता पक्ष के विधायक के कहने पर पार्टी संगठन के नेता को सिलेंडर देना बिल्कुल गलत है. नीरज शर्मा ने कहा कि इस आपदा के समय में सभी व्यक्ति समान हैं. सिलेंडर सिर्फ पीड़ित व्यक्ति को ही दिए जाएं. सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा इस तरह आपदा के समय आम लोगों की जरूरत को भी ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब मरीज के परिजन खुद खरीद सकेंगे ऑक्सीजन, जानिए कैसे मिलेगा सिलेंडर

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा इस तरह के मामलों के दोषी नेताओं, अधिकारियों और संगठन के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए. इस मामले की सीबीआई जांच की जाए. यह वक्त आपदा का है और हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पानीपत से कच्चा माल नहीं मिलने की वजह से दिल्ली के इस ऑक्सीजन प्लांट में बंद हुआ उत्पादन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.